नोएडा और ग्रेटर नोएडा वालों के लिए बड़ी एवं खुश करने वाली खबर
है। खबर यह है कि अब भंगेल सलारपुर में लगने वाले जाम से नोएडा की जनता को जल्द ही निजात
मिल जाएगी। जाम खत्म करने के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से काम शुरू कर दिया गया है। भंगेल
सलारपुर के जाम को खत्म करने के लिए भंगेल एलिवेटेड रोड का काम फिर से शुरू कर दिया गया है।
संभावना जताई जा रही है कि जल्दी ही काम पूरा हो जाएगा और एलिवेटेड रोड पर यातायात का
संचालन शुरू हो जाएगा।
आपको बता दें कि संभेल सलारपुर एलिवेटेड रोड पर सेक्टर-41 अगाहपुर से फेज टू स्थित नाले के पास
तक बनवाया जाएगा। करीब सात माह पूर्व इस रोड का निर्माण कार्य बंद कर दिया गया था। इस बाबत
उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने तर्क दिया था कि निर्माण सामग्री के रेट बढ़ने के कारण निर्धारित बजट
में एलिवेटेड रोड का निर्माण संभव नहीं है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम और नोएडा
प्राधिकरण के बीच विवाद हो गया था।
यूपी सेतु निगम ने 97 करोड़ रुपये की स्टील की मात्रा बढ़ने और अलग-अलग निर्माण सामग्री की बढ़े
रेट के रूप में करीब 48 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी की मांग प्राधिकरण से की थी। यह राशि करीब 145
करोड़ रुपये होती है। सेतु निगम के इस तर्क की कि प्राधिकरण समेत अन्य स्तर पर जांच कराई गई।
जिसके बाद सेतु निगम और प्राधिकरण की बैठक में हुई। बैठक में तय हुआ कि सामग्री की बढ़े हुए रेट
की लागत 62 करोड़ रुपये रहेगी।
अधिकारियों ने बताया कि काम शुरू कराने के बाद सेक्टर-49 हनुमान मूर्ति और सेक्टर-107 की ओर
बनने वाले दो और लूप के लिए भी टेंडर जारी किया जाएगा। बता दें कि एलिवेटेड रोड का निर्माण 8
जून 2020 को शुरू हुआ था। कॉन्ट्रैक्ट के तहत एलिवेटेड रोड का काम 7 दिसंबर 2022 तक पूरा कर
लिया जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक 68 प्रतिशत ही काम पूरा हो सका है। ऐसे में अब इसके पूरा
होने में करीब एक साल का समय और लगेगा। नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम श्रीपाल भाटी का कहना है
कि इस बार काम तेजी से कराया जाएगा।
गौरतलब है कि भंगेल एलिवेटेड रोड का काम पहले काफी धीमी गति से चलने और अब बंद होने से यहां
के दुकानदारों का कामकाज लगभग ठप हो गया है। एलिवेटेड रोड के नीचे सड़क टूटी पड़ी हैं, जिससे
गाड़ियां तो दूर पैदल भी आसानी से नहीं आ सकते हैं। कई बार दुकानदारों ने प्रदर्शन कर अपनी
समस्याओं से प्राधिकरण के अधिकारियों को बताया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। प्राधिकरण के अधिकारियों ने
दावा किया था कि जल्द नए तरीके से सड़क बना दी जाएगी, लेकिन अभी तक उखड़ी ने हुई है।