ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वॉटर सप्लाई को लेकर किए जा रहे
तमाम दावे फेल हो रहे हैं। हाल यह है कि ग्रेटर नोएडा के कई सेक्टरों में रहने वाले लोग गंदा और
बदबूदार पानी पीने को विवश है। इसके अलावा इन सेक्टरों में पानी का प्रेशर भी बहुत कम आ रहा है।
एक बाल्टी पानी भरने के लिए घंटों का समय लग जाता है।
ग्रेटर नोएढा के सेक्टर डेल्टा 2 के आरडब्ल्यूए के महासचिव आलोक नागर ने बताया सेक्टर डेल्टा 2 में
पिछले 15 से 20 दिनों से पानी का प्रेशर बहुत कम आ रहा है। जो पानी आ रहा है वह बहुत गंदा आ
है जिसकी वजह से सेक्टर निवासियों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि बार बार शिकायत करने पर भी
जल विभाग के अधिकारी समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। निरंतर समस्या आने पर स्थाई हल
न ढूंढ पाना बहुत ही निराशाजनक है।
आलोक नागर ने कहा कि एक ऐसी व्यवस्था या सुविधा जिसका आवंटी समय से पहले भुगतान करता
है, फिर भी वह सुविधा ना मिले तो यह एक उपभोक्ता के अधिकारों का हनन और विभाग का नकारापन
है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो सेक्टर जल का भुगतान नहीं करेंगे और ग्रेटर
नोएडा प्राधिकरण पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
इन सोसायटियों के लोग भी हैं परेशान
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की देविका गोल्ड होम्स और निराला ग्रीनशायर सोसायटी के निवासी त्योहार के समय
जगह-जगह गंदगी से परेशान हैं। देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी में सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं। उन्होंने
मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। वहीं निराला ग्रीनशायर में कूड़ा निस्तारण केंद्र सही
जगह न बनाने से परेशानी है।
देविका गोल्ड होम्स के निवासियों ने बताया कि वेतन न मिलने के कारण सफाई कर्मचारी पिछले दस
दिन से सोसाइटी में कूड़ा नहीं उठा रहे। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। बार-बार शिकायत के बाद भी
बिल्डर सुनने को तैयार नहीं है। निवासियों ने बिल्डर और मेंटेनेंस कार्यालय में भी कूड़ा डाला पर उन पर
कुछ असर नहीं हुआ। अब नवरात्र शुरु हो रहे हैं। ऐसे में गंदगी के बीच धार्मिक आयोजन करना मुश्किल
हो रहा