Accidental Claimलेने के लिए पिछले तीन महीनों से इंश्योरेंस कंपनी के चक्कर लगाने वाले व्यक्ति ने आखिरकार इंश्योरेंस ombudsman में शिकायत की है
Noida:-Accidental Claimलेने के लिए पिछले तीन महीनों से इंश्योरेंस कंपनी और आईआरडीए के चक्कर लगाने वाले व्यक्ति ने आखिरकार इंश्योरेंस ombudsman में शिकायत की है जिसकी सुनवाई नौ जुलाई को है।बता दे कि छलेरा निवासी राजबहादुर ने बताया कि मेने अपनी बाइक 21 अप्रैल 2024 को छलेरा सेक्टर 44 की मार्केट में खड़ी थी।तभी दो सांड लड़ते हुए आए और खड़ी बाइक को टक्कर मारी। जिससे बाइक गिर गई और डैमेज हो गई जिसमे उसका मीटर , टंकी , एक्सीलरेटर का तार , और मडगार्ड टूट गया।
पीड़ित का आरोप है कि जब इसके लिए एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी में क्लेम रजिस्टर किया तो इंश्योरेंस कंपनी ने उसका क्लेम रिजेक्ट कर दिया।इस दौरान कंपनी की तरफ से कोई साइट विजिट भी नही की गयी वही मीटर और टंकी की फोटो भी क्लेम मे नही डाली गयी।इसके बाद चार मई को इसकी शिकायत आईआरडीए में की गयी।वहा से भी जब कोई मदद नहीं मिली तो पीड़ित ने सात मई को इंश्योरेंस ombudsman में एक शिकायत दी है।जिसकी सुनवाई नौ जुलाई को है।
आपको बता दे कि नियम ये है कि अगर बीमा कंपनी आपके बार-बार कहने पर इंश्योरेंस का क्लेम आपको नहीं दे रही है।तो आप बीमा कंपनी के शिकायत निवारण अधिकारी के पास जाकर इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।अगर शिकायत निवारण अधिकारी के पास जाने के बाद भी आपको क्लेम नहीं मिलता है तो फिर आप आईआरडीए में भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
अगर आईआरडीए की ओर से भी आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है।तो फिर इसके बाद आप बीमा लोकपाल के यहां जा सकते हैं।देश में कुल 17 जगह पर बीमा लोकपाल होते हैं।वहां जाकर आप इंश्योरेंस कंपनी की शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar