Greater Noida Authority
Greater Noida Authority दफ्तर पर मंगलवार को अखिल भारतीय किसान सभाने प्रदर्शन किया। दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारा (डीएमआईसी) परियोजना से प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।वार्ता के जरिए समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन कीचेतावनी दी।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ़ रूपेश वर्मा ने कहा कि डीएमआईसीपरियोजना के तहत पल्ला गांव की जमीन का अधिग्रहण किया गया। किसानों से सहमति के आधारपर जमीन ली गई। उन्हें पुनर्वास, पुनर्स्थापना और रोजगार के लाभों से अब तक वंचित रखा गया।नियमानुसार 5 लाख रुपये की एकमुश्त राशि भी नहीं दी गई। भूमिहीन किसानों को भी₹ पांच लाखकी सहायता नहीं मिली।
उन्होंने सीईओ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम जितेंद्र गौतम को सौंपा। पल्लागांव कमेटी के अध्यक्ष रोबिन भाटी ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जारहा है। प्रभावित परिवारों को न रोजगार मिला और न उचित मुआवजा। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रप्रधान ने कहा कि वार्ता कर समाधान निकाला जाए, अन्यथा किसानों को आंदोलन के लिए विवशहोना पड़ेगा।
प्रदर्शन में जगबीर नंबरदार, गबरी मुखिया, नितिन चौहान, इंद्र प्रधान, दीपक भाटी,सुभाष पहलवान, सुमित भाटी, संजय प्रधान सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।
Read this also:-Greater Noida Authority दफ्तर पर किसानों का प्रदर्शन