Noida Cricket Stadium में Shooting
Noida. Noida Cricket Stadium में युवाओं के बीच हुई लड़ाई का एक वीडियो वेब मीडिया पर तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। आइए हम आपको यह बताएं Noida Cricket Stadium में बिना इजाजत प्रमोशन Shooting हो रही थी। Noida Authority के क्रिकेट मैदान को चलाने वाली संस्था ने नियमों के विपरीत Shooting की मंजूरी दे दी थी, जबकि क्रिकेट मैदान में सिर्फ खेलों की अनुमति है.
आपको बता दे कि नोएडा में स्थित Noida Cricket Stadium मेंशुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह 10 बजे तक एक विज्ञापन की शूटिंग होनी थी।इस दौरान रोजाना कई युवक और युवतियां Shooting देखने पहुंच रहे हैं।इसी दौरान शनिवारसुबह युवाओं केदो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी।
इसी बीच एक युवती अपने साथी को बचाने के लिए पहुंची तो एक युवक ने उसे भगा दिया। जिसका एक वीडियो वेब मीडिया पर वेब सेंसेशन बना हुआ है. इसके अलावा कई गाड़ियां भी गलत तरीके से मैदान में छोड़ दी गईं. जिसके कारण सुबह की सैर करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बता दे कि प्राधिकरण की तरह से यहां पर कोई भी सांस्कृतिक या व्यावसायिक गतिविधियों की अनुमति नहीं है।Noida Authority सर्किल-2 के प्रभारी विजय रावल ने बताया कि इस तरह के आयोजन की अनुमति नहीं है।संचालन करने वाली कंपनी से जवाब तलब कर आगे कि कार्रवाई की जाएगी।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
ये भी पढ़े:- Greater noida में दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से 9 Lakh रुपए की लूट