Greater noida स्थित एक कैफे में Momos खाने से एक ही परिवार के कई लोग बीमार
Greater noida:- गर्मियों में खराब खाना या फिर बासी खाना खाने से फूड पॉइजनिंग की समस्या बनी रहती है। ऐसा ही एक मामला Greater noida स्थित एक कैफे में देखने को मिला, जहां Momos खाने से एक ही परिवार के सात लोग बीमार हो गए। इनमें से दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें ICU में भर्ती किया गया है।
इसके साथ ही रेस्टोरेंट से मोमोज खाने से अन्य लोग भी बीमार हुए हैं। शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल जांच के लिए भेज कर रेस्टोरेंट को बंद कर दिया है।आपको बता दे कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सेवियर ग्रीन आर्च मार्किट में मैडम मोमोज रेस्टोरेंट में Momos खाने से एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए।
परिजनों ने इसकी सूचना खाद्य विभाग को दी, जिसके बाद खाद्य कार्यालय ने शुक्रवार देर रात भोजनालय का दौरा किया और पनीर मोमोज और चिकन मोमोज का परीक्षण किया और उन्हें परीक्षण के लिए भेज दिया और रिपोर्ट आने तक कैफे को बंद कर दिया। चेरी क्षेत्र के रहने वाले फ़राज़, मुदरत और साहेब खान ने खाद्य प्रभाग को बताया कि मैडम मोमोज़ रेस्टोरेंट प्रमुख नोएडा पश्चिम के सेवियर ग्रीन कर्व मार्केट में स्थित है।
चेरी कॉउंटी निवासी फराज, मुदरत और साहेब खान ने खाद्य विभाग से शिकायत करते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सेवियर ग्रीन आर्च मार्किट में मैडम मोमोज रेस्टोरेंट है, जहां पर बीते मंगलवार को इन्होंने परिवार के साथ जाकर Momos खाए थे। Momos खाने के बाद जब यह घर आ गई तो घर आने पर उल्टी, दस्त और पेट में दर्द शुरू हो गया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
ये भी पढ़े:- OSD ने ग्रेनो वेस्ट के SEC 2-3 का लिया जायजा, गंदगी मिलने पर 50 हजार का जुर्माना