spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाAudi Car एक्सीडेंट केस में कार को दिल्ली से किया बरामद

Audi Car एक्सीडेंट केस में कार को दिल्ली से किया बरामद

नोएडा पुलिस द्वारा Audi Car एक्सीडेंट में कार को दिल्ली से बरामद कर लिया गया है

Noida:- पिछले रविवार को टहलने निकले एक वृद्ध व्यक्ति को एक बेकाबू Audi Car ने टक्कर मार दी थी। जिसके कारण उनका निधन हो गया। आज Noida Police को इसमें प्रगति मिली है, पुलिस ने गाड़ी को दिल्ली से बरामद कर लिया है फिलहाल चालक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि वाहन चालक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

DCP Noida विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने जो Audi Car बरामद की है, उसका शीशा टूटा हुआ दिख रहा है, जिससे साफ है कि वह यह दर्शा रहा था कि इसी गाड़ी से हादसा हुआ है। एक्सीडेंट के बाद Audi Car वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। इसलिए पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया तो कार निठारी की तरफ जाती हुई दिखी।

वहां से कार शशि चौक होती दिल्ली की तरफ गई थी। Audi Car की लास्ट लोकेशन कालिंदी कुंज के पास मिली। सेक्टर-53 घटनास्थल से कालिंदी कुंज की दूरी कार ने मात्र 9 मिनट में पूरी की थी। इस दौरान पुलिस ने करीब 150 कैमरों की फुटेज को देखा।

आपको बता दें कि दिवंगत के बच्चे ने सेक्टर -24 पुलिस मुख्यालय में अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ सबूतों का दस्तावेजीकरण किया था। दुर्घटना क्षेत्र की ताकत यह थी कि बुजुर्ग व्यक्ति हवा में लहराते हुए लगभग दस मीटर दूर जा गिरा। इस दुर्घटना का वीडियो ऑनलाइन मनोरंजन के माध्यम से वेब पर प्रसारित हुआ था। गाड़ी के दिल्ली में दाखिल होने के बाद Noida Police ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर कैमरों पर नजर रखनी शुरू कर दी।

Audi car

इस बीच Noida Police ने Audi Car के NCR में स्थित सभी शोरूम से भी पड़ताल की। जिनकी सहायता से कार की आखिरी लोकेशन एम्स के पास मिली। पुलिस ने जब वहां छानबीन की, तो एम्स के सामने किदवई नगर कॉलोनी की पार्किंग से कार को बरामद किया गया।

Visit Our Social Media Pages:-

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

ये भी पढ़े:- Noida में Audi car की टक्कर से 1 बुजुर्ग की हुई मौत

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र