spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारग्रेटर नोएडाPoor laborers को न्याय दिलाने के लिए Builders के खिलाफ Bharatiya Kisan...

Poor laborers को न्याय दिलाने के लिए Builders के खिलाफ Bharatiya Kisan Union ने सौंपा ज्ञापन

Builders के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

NOIDA: भारतीय किसान यूनियन (Balraj bhati) के कार्यकर्ताओं ने एसोसिएशन की सार्वजनिक अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल और प्रदेश अध्यक्ष हातम सिंह भाटी की पहल पर क्षेत्र न्यायाधीश गौतम बुद्ध नगर और पुलिस प्रमुख, अधिक उल्लेखनीय नोएडा को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  Balraj bhati ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में Builders की तानाशाही { निरंकुशता} इतनी बढ़ गई है फ्लैट बुकिंग के नाम पर ठगी गलतबयानी करते हैं या फिर दुर्भाग्यशाली श्रमिकों और परियोजना श्रमिकों से उनके गंतव्य पर काम कराते हैं और उन्हें भुगतान नहीं करते हैं।बार बार ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है।

ऐसा ही एक बार फिर हेम स्पेयर कम्पनी के Builders संकल्प शुक्ला व संजय राय ने गरीब मज़दूरों व ठेकेदारों से अपनी साईटों पर करोड़ों रुपए के कार्य कराये और गरीब मज़दूरों के भुगतान नही किए मेहनत मजदूरी के रूपए मांगने पर गाली-गलौज कर भगा दिया।

भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन (Balraj bhati) ने एक ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्रीय संगठन और पुलिस संगठन से दुर्भाग्यपूर्ण श्रमिकों को न्याय दिलाने के लिए ऐसे Builders के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आग्रह किया है और बिल्डर द्वारा मज़दूरों का एक सप्ताह मै बकाया रकम का भुगतान समय दिया है।

Builders
NOIDA भारतीय किसान यूनियन

एक सप्ताह में भुगतान न होने पर 21 मई को हेम स्पेयर कम्पनी के Builders के निर्माण कार्य बन्द कराकर हेम स्पेयर कम्पनी सैक्टर-27 ग्रेटर नोएडा के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रोहित भाटी,प्रदेश अध्यक्ष हातम सिंह भाटी, प्रदेश अध्यक्ष युवा विपिन खारी, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश भाटी, प्रदेश सचिव ऊधम नम्बरदार, जिलाध्यक्ष रामबीर भाटी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संदीप भाटी,उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष नागर,प्रदेश महासचिव दिलदार अंसारी, महानगर अध्यक्ष योगेश वैष्णव, प्रदेश

उपाध्यक्ष राकेश भडाना, प्रदेश महासचिव एडo सतेदंर खारी,प्रदेश सचिव एडवोकेट प्रवीदंर खारी जिला उपाध्यक्ष मिनदर नागर, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा धर्म भाटी, प्रदेश महामन्त्री रामरिक भाटी,प्रदेश सचिव यामीन अंसारी, तहसील दादरी अध्यक्ष सोविदंर भाटी,जिला संगठन मन्त्री रिंकू भडाना जिला सचिव विनित शर्मा, जिला महासचिव नईम अब्बास, जिला उपाध्यक्ष मनवर अली, दादरी ब्लाक अध्यक्ष तपसी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Visit Our Social Media Pages:-

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

Read this also:- Farmers की समस्याओ का निस्तारण होने के बाद ही खत्म होगा धरना प्रदर्शन : बलराज भाटी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र