spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाप्राधिकरण व पार्किंग माफिया मिल कर रहे अट्टा मार्केट को बर्बाद

प्राधिकरण व पार्किंग माफिया मिल कर रहे अट्टा मार्केट को बर्बाद

नोएडा।अट्टा मार्केट के साथ प्राधिकरण का सौतेला व्यवहार किसी से छुपा नहीं है।

प्राधिकरण मैं जब भी कोई नया अधिकारी आता है तो उसकी पहली नजर अट्टा मार्केट पर ही पड़ती है मगर अफसोस की बात यह है कि वह नजर सीधी नहीं टेढ़ी ही होती है जो की मार्केट के लिए और उसके अस्तित्व के लिए खतरनाक साबित होती है जबकि पूर्व में कई अधिकारियों द्वारा मार्केट में एक पीली लाइन लगाकर दो पहिया वाहनों के लिए फ्री पार्किंग की घोषणा की गई थी और इस पर प्राधिकरण और यातायात विभाग द्वारा अमल भी किया गया था, मगर अब कुछ अधिकारी इस मार्केट के दुश्मन बने बैठे हैं। बता दें किअट्टा मार्केट से ही सेक्टर 18 मार्केट का अस्तित्व है।शहर की सबसे व्यस्त एवं मशहूर अट्टा मार्केट पर इन दोनों नोएडा प्राधिकरण की टेढ़ी नजर पड़ी हुई है।

अट्टा मार्केट में प्राधिकरण और यातायात विभाग द्वारा मिली भगत कर नो-पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है। यहां पर पार्किंग माफियाओं द्वारा क्रेन चलाकर दुकानदारों एवं खरीदारी करने आए ग्राहकों के दो पहिया वाहनों को जबरिया उठा लिया जाता है। जब तक ग्राहक खरीदारी करके वापस लौटता है तो उसका द्वारा मार्केट में निर्धारित स्थान पर पार्क की गई जगह से वाहन उठ चुका होता है। वहीं इस कदम से स्थानीय दुकानदारों में भी खासा रोष व्याप्त है। दुकानदारों का कहना है कि हम अगर अपने दो पहिया और चार पहिया वाहनों को मार्केट के आसपास खड़ा नहीं करेंगे तो कहां जाएंगे।

दुकानदारों ने लंबे समय से अट्टा मार्केट में एक स्थाई पार्किंग की सुविधा देने की मांग की है वहीं प्राधिकरण ने इसे हमेशा ही दरकिनार किया है। दुकानदारों का कहना है कि प्राधिकरण एवं यातायात पुलिस के इस कदम से इस मार्केट का अस्तित्व खतरे में है। प्राधिकरण पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगाते हुए दुकानदारों में कहा है कि यहां पर पार्किंग की सुविधा दी जाए क्योंकि यह मार्केट नोएडा की सबसे पुरानी मार्केट में से आती है उसके हिसाब से यहां पर प्राधिकरण को दो पहिया वाहनों के लिए फ्री पार्किंग की सुविधा देनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि अगर इस समस्या का प्राधिकरण द्वारा निदान नहीं किया गया तो आगामी 22 जनवरी को इसके विरोध में समस्त मार्केट को बंद करने का आवाहन किया जाएगा और अपनी मांगों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।

दुकानदारों ने कहा है कि प्राधिकरण का यह रवैया अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी दुकानदार इसका भरपूर विरोध करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र