Greater Noida Authority
Greater Noida Authority व बिरौंडा गांव के किसान राकेश भाटी की प्राधिकरण में एक बैठक हुयी।आज की बैठक सकारात्मक रही।आज बैठक में प्राधिकरण के एसीईओ सौभाग्य श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि पत्रांक संख्या 1187/ 2023 आख्या में खसरा संख्या 85 के लीज बैक परिवार की संख्या देखते हुए
आगामी बोर्ड बैठक में लीज बैक कर दिया जायेगा।आश्वासन के बाद किसान ने अपने धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिए है और प्राधिकरण की सहमति पर अपने सहमति जतायी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh