नोएडा में पुलिस की सोशल मीडिया सेल की मुश्तैदी ने एक युवक को खुदकुशी से बचा लिया। दरअसल, युवक खेरली नहर में कूदकर खुदकुशी करने जा रहा था, जिसकी जानकारी पुलिस की सोशल मीडिया सेल को वाट्सऐप ग्रुप से जरिए मिली। इसके बाद ये सूचना दनकौर थाना पुलिस तक पहुंचाई गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की जान बचा ली।
इस मामले में बताया जा रहा है कि युवक अपने परिजनों से नाराज होकर खुदकुशी करने जा रहा था। वहीं, जब पुलिस ने सूचना मिलने के बाद परिजनों से मिले फोन नंबर पर कॉल किया तो स्विच ऑफ होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने फौरन इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए फोन की लोकेशन पता की और मौके पर पहुंच कर युवक को नहर में कूदने से बचा लिय़ा।
युवक की जान बचाने के बाद उसकी काउंसलिंग की गई। उसे समझाया गया कि किसी से नाराज होकर ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए।
वहीं, युवक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस काम की सराहना करते हुए हुए आभार प्रकट किया।