spot_img
Homeसंगठन समाचारकिसान यूनियनNoida 30 दिसंबर को जीरो पॉइंट पर तो 7 जनवरी को देश...

Noida 30 दिसंबर को जीरो पॉइंट पर तो 7 जनवरी को देश भर में होगी किसान संगठनों की पंचायत

भारतीय किसान यूनियन

Noida भारतीय किसान यूनियन के साथ-साथ अन्य संगठनों ने यह फैसलालिया है कि 30 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर पंचायत की जाएगी। वहीं 7 जनवरी कोदेशभर में अलग-अलग जगह पर पंचायत की जाएगी और इस पंचायत में सरकार की नीतियों केसाथ-साथ गौतम बुद्ध नगर में किसानों के आंदोलन पर चर्चा होगी। 7 जनवरी को होने वालीमहापंचायत सभी जिले के मुख्यालय में होगी और उसके बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपाजाएगा। यह फैसला किसान दिवस और मासिक पंचायत में लिया गया है।

दरअसल किसान दिवस और मासिक पंचायत में क्षेत्रीय किसानों के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा,दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। इसमें राष्ट्रीयकार्यकारिणी की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मंडल जनपदों व प्रदेश से पहुंचे पदाधिकारियोंके साथ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी उपस्थित रहे।इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि आज देश
का किसान संकट के दौर से गुजर रहा है प्रदेश की सरकार के द्वारा किसानों को बिजली दिन मेंदेकर कुछ कार्य अच्छे भी किए गए हैं।

भारतीय किसान यूनियन
भारतीय किसान यूनियन

मुख्यमंत्री ने एकमुश्त समाधान योजना लागू की जिसकाफायदा प्रदेश के किसान को पहुंचेगा। हम प्रदेश के मुखिया से कहना चाहते हैं कि गन्ने का आधासीजन निकल चुका है लेकिन अभी तक भाव घोषित नहीं हुआ। सरकार बढ़ती हुई महंगाई को देखतेहुए गन्ने का भाव 500 प्रति क्विंटल घोषित करें।वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि हम सरकार कीगलत नीतियों का पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे। सरकार नए-नए कानून लाकर किसानों के हक वअधिकार पर प्रहार करने का काम कर रही है। भूमि अधिग्रहण को लेकर गौतम बुद्ध नगर का
किसान धरना प्रदर्शन कर रहा था। जिसे सरकार ने उठाकर जेल में बंद कर दिया।

हम 30 दिसंबरको गौतम बुद्धनगर में जीरो पॉइंट पर पंचायत आयोजित करेंगे।उन्होंने कहा कि देश का किसान एमएसपी गारंटी कानून सहित सभी मांगों को लेकर 10 माह से भीअधिक समय से खनोरी व शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहा है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवालपिछले 28 दिनों से आमरण अनशन पर हैं, लेकिन सरकार उनकी बात मानने को राजी नहीं है।

इन्हींसभी विषयों को लेकर भारतीय किसान यूनियन 7 जनवरी 2025 को देशभर में जिला मुख्यालयों परपंचायत कर राष्ट्रपति के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगी साथ ही हम देश भर में पंचायते करेंगें।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र