नोएडा।पर्यावरण के शुद्धिकरण के लिए खाटू श्याम नोएडा धाम में 108 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन कराया गया, जिस तरह दिन प्रतिदिन पर्यावरण की स्थिति खराब होती जा रही है और ऐसे में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है और बहुत प्रकार की सांस से संबंधित बीमारियां बढ़ रही हैं इसी को देखते हुए शुद्धिकरण यज्ञ का कार्य श्री कृष्ण सुदामा गौरक्षधाम खाटू श्याम नोएडा धाम सेक्टर 146 नोएडा के प्रांगण में कराया गया।