spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारग्रेटर नोएडाGreater noida में 40 औद्योगिक भूखंड की योजना लांच

Greater noida में 40 औद्योगिक भूखंड की योजना लांच

Greater Noida Authority

Greater noida :Greater Noida Authority ने 40 औद्योगिक भूखंडों की योजना 26 मई से लांच कर दी गई है। स्कीम के ब्रोशर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

इन 40 भूखंडों के आवंटन से Greater Noida Authority को रिजर्व प्राइस से भी करीब 400 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। इन औद्योगिक भूखंडों का आवंटन ऑक्शन के जरिए होगा। इनका आवंटन होने से 800 करोड़ रुपये का निवेश होने और 10 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।Greater Noida Authority के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर औद्योगिक विभाग ने 40 भूखंडों की योजना लांच कर दी है।

इस योजना के जरिए लगभग 40 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी। प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि ये 40 भूखंड ईकोटेक-11, उद्योग केंद्र एक्सटेंशन-01 ईकोटेक-3, ईकोटेक-6, सेक्टर ईकोटेक वन एक्सटेंशन, ईकोटेक वन एक्सटेंशन वन, उद्योग विहार एक्सटेंशन ईकोटेक-2 में स्थित हैं।

Greater noida में 40 औद्योगिक भूखंड की योजना लांच
Greater noida में 40 औद्योगिक भूखंड की योजना लांच

ये भूखंड 627 वर्ग मीटर से लेकर 8000 वर्ग मीटर तक हैं। सोमवार से ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in और वेब पोर्टल gnida.etender.sbi पर ब्रोशर उपलब्ध हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 जून 2025 है। ऑक्शन की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। Greater Noida Authority की वेबसाइट से भी इसका लिंक दिया गया है। Greater Noida Authority के सीईओ एनजी रवि कुमार का कहना है कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक निवेश के केंद्र के रूप में उभरा है।

उद्यमियों की मांग व जरूरत को देखते हुए स्कीम लांच कर दी गई है। तय समयसीमा में प्लॉट पर पजेशन दे दिए जाएंगे। इससे निवेश के साथ ही हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।

Read this also:Greater noida गंदगी मिलने पर कॉन्ट्रैक्टर पर दो लाख का जुर्माना

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र