Greater Noida Authority
Greater Noida Authority ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। मंगलवार को अर्बन सर्विसेज विभाग ने सेक्टर अल्फा-2 में अवैध रूप से लगे करीब 30 खोखे और काउंटर जब्त कर लिए।
यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस की मदद से की गई। सड़क किनारे और दुकानों के सामने बने इन अवैध काउंटरों के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी। लंबे समय से स्थानीय निवासियों की ओर से इन अतिक्रमणों को हटाने की मांग की जा रही थी। यह कार्रवाई सीईओ एन. जी. रवि कुमार और एसीईओ प्रेरणा सिंह के निर्देश पर की गई। अभियान का नेतृत्व ओएसडी मुकेश कुमार सिंह ने किया
अर्बन सर्विसेज विभाग की टीम ने मौके पर मौजूद लोगों को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

