नोएडा ऑथोरिटी
Noida अष्टमी की शाम सेक्टर 20 जिलाधिकारी चौक से लेकर सेक्टर 25 के चौराहे तक ढाई सौ पोल लगाकर सेक्टर 20 के दोनों तरफ का मुख्य मार्ग रोशनी से जगमगाया।
इस मौके पर नोएडा ऑथोरिटी ( बिजली विभाग ) के जे. ई. श्री उमेश कुमार ने बताया की जो मांग “डी” ब्लाक, आर. डब्ल्यू. ए., सेक्टर 20 के पूर्व अध्यक्ष विद्या सागर विरमानी जी ने लगभग एक वर्ष पूर्व रखी थी उनकी मेहनत और लगातार संघर्ष आज रंग लाई। इस काम का नोएडा पद अधिकारियों से मिल कर उन्होंने एस्टीमेट साल भर पहले बनवाया था सारी प्रक्रिया के बाद आज 250 पोल लगाने का कार्य पूरा हो पाया।
इस मौके पर मौजूद “डी” ब्लाक, आर. डब्ल्यू. ए., सेक्टर 20 के पूर्व अध्यक्ष विद्या सागर विरमानी जी ने नोएडा प्राधिकरण के इस कार्य को समय पूर्वक पूर्ण करने के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम. जी, सहायक कार्यपालक अधिकारी श्री संजय खत्री जी, मुख्य महाप्रबंधक श्री आर पी सिंह जी एवं वरिष्ठ प्रबंधक नोएडा ऑथोरिटी ( बिजली विभाग ) गौरव बंसल जी का तह दिल से धन्यवाद करते हुए उनका आभार प्रकट किया
नोएडा ऑथोरिटी ( बिजली विभाग ) के जे. ई. श्री उमेश कुमार जी को उनके इतने लंबे चले आ रहे निस्वार्थ और दृढ़ सहयोग एवं सराहनीय कार्य के लिए उन्हें बधाई दी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh