श्री श्री 1008 स्वामी पंचमानंद जी महाराज
Noida सेक्टर 82 पाकेट 7 में अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 स्वामी पंचमानंद जी महाराज के Noida आगमन पर सर्व शक्ति साधना मंडल Noida के साधक एवं साधिकाओं ने जोरदार स्वागत किया।महामंडलेश्वर के तीन दिवसीय प्रवास में सर्व शक्ति साधना मंडल द्वारा एक सत्संग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसका संचालन प्रयागराज की धरती से पधारे आचार्य विश्वनाथ त्रिपाठी ने किया।
महामंडलेश्वर श्री स्वामी पंचमानंद जी महाराज ने सभी भक्तों को महाकुंभ प्रयागराज में आने के लिए आमंत्रण पत्र भी दिया। और महाकुंभ का महात्म्य भी विस्तार पूर्वक बताया।
महामंडलेश्वर स्वामी पंचमानंद जी के प्रवचन के बाद भजन कीर्तन तथा आरती हुई।और महाप्रसाद भी वितरित किया गया।इस मौके पर देव मणि शुक्ल, संजय पांडेय, गोरे लाल, रवि राघव, हरि शंकर सिंह, सिया राम, अंगद सिंह तोमर, राजेश कुमार गुप्ता, रमेश कुमार वर्मा, सत्येन्द्र कुमार सिंह, संगम प्रसाद मिश्र, दरवीर सिंह, हंस मणि शुक्ल, अनिल कुमार चौधरी, प्रकाश जोशी, संजय शुक्ला, सर्वेश तिवारी, संजय कर्ण,
दिनेश पाठक, भोला नाथ खन्ना, सुरेश उपाध्याय, अवनीश कुमार तिवारी, दिलीप राय, प्रद्युम्न सिंह, धर्मेंद्र सिंह, श्रीमती नीलम द्विवेदी, वीरेन्द्र कुमार राय, शिव कुमार पाठक, सी एल तिवारी, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, विवेक सिंह, रंजन गिरी, प्रमोद भारद्वाज, ललित शर्मा आदि भक्त गण मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh