निवेश के नाम पर ठगी
Noida में पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश करने पर मुनाफा दिलाने काझांसा देकर एक कंपनी के अधिकारी से 97 लाख रुपये ठगने के आरोप में एक महिला और उसकेसाथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) प्रीति यादव ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-77 स्थित प्रतीकविस्टीरिया सोसाइटी में रहने वाले रामागुंडम फर्टिलाइजर्स कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी(सीएफओ) योगेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि शेयर बाजार में दिलचस्पी होने के कारण वहइसी साल सात मार्च को व्हाट्सऐप पर एक निवेश ग्रुप में जुड़ा जिसके माध्यम से वह ग्रुप एडमिनप्रिया शर्मा के संपर्क में आया जिसने मुनाफे का वादा कर उससे राशि निवेश करने को कहा।
पुलिस ने बताया कि महिला ने कुमार को निवेश करने पर मुनाफा होने का वादा किया और उससेएक ऐप्लीकेशन डाउनलोड कराई तथा उसमें पीड़ित का पंजीकरण कराया। कुमार की शिकायत केअनुसार, उसने शुरुआत में कम राशि निवेश की और उसे लाभ हुआ जिसके बाद उसने 15 मार्च से30 मई तक 74 लाख रुपये निवेश किए।
शिकायत के अनुसार, ऐप पर दिखने लगा कि कुमार ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए हैं लेकिनजब उसने राशि निकालने का प्रयास किया तो कर के रूप में उससे 22 लाख रुपये मांगे गए। पुलिसने बताया कि शिकायत के अनुसार, कुमार ने 22 लाख रुपये जमा कर दिए लेकिन फिर भी राशिनिकालने में समर्थ नहीं होने पर उसे एहसास हुआ कि उसे ठगा गया है।
उसने बताया कि बाद सेआरोपियों ने उससे संपर्क तोड़ लिया और उसे ;व्हाट्सऐप ग्रुप से बाहर निकाल दिया। उन्होंने बतायाकि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh