Greater Noida Authority
Greater Noida Authority ने गुरुवार को ग्राम वैदपुरा में अधिसूचित क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुल्डोजर चलाया। प्राधिकरण की टीम ने लगभग 20,000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवा लिया। यह जमीन खसरा संख्या 279 में स्थित है, जहां कालोनाइज़र बिना स्वीकृत नक्शे के अवैध रूप से विला निर्माण कर रहे थे।
प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण को रोकने के लिए पहले भी कई नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य चोरी-छिपे जारी रहा। गुरुवार को एसडीएम जितेंद्र गौतम, महाप्रबंधक पीपी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक व वर्क सर्किल-2 के प्रभारी सन्नी यादव की निगरानी में तीन घंटे तक ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया, जिसमें 5 जेसीबी और 3 डंपर का उपयोग किया गया।
कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह, ओएसडी गुंजा सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। एसीईओ ने स्पष्ट किया कि वैदपुरा क्षेत्र Greater Noida Authority की अधिसूचित सीमा में आता है और बिना अनुमति या नक्शा पास कराए किसी भी प्रकार का निर्माण अवैध माना जाएगा।उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी जमीन की खरीद से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर भूमि की स्थिति की पूरी जानकारी लें और अवैध कॉलोनियों में निवेश कर अपनी मेहनत की कमाई को जोखिम में न डालें।
ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई में वर्क सर्किल-3 व 4 के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार निम, वर्क सर्किल-7 के वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह, प्रबंधक स्वतंत्र वर्मा, बृजेन्द्र कुमार कुशवाहा, नितीश कुमार, अभिषेक पाल, विवेक किशोर, राजीव कुमार, नरेश गुप्ता समेत अन्य स्टाफ भी शामिल रहे।
Read this also:-वैदपुरा में अवैध निर्माण पर चला Greater Noida Authority का बुल्डोजर