भंगेल एलिवेटेड रोड
Noida प्राधिकरण को भंगेल एलिवेटेड रोड को खोलने का एक सप्ताह का समयभाकियू लोकशक्ति द्वारा दिया गया था लेकिन आज सप्ताह पूरा हो जाने के बाद भंगेल एलिवेटेड रोड लोगों के लिए खोले ना जाने पर कल दिन मंगलवार को खोलने की तैयारी को एक लेकर एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि डीससी रोड बहुत व्यस्त रोड होने के कारण आगाहापुर भंगेल एलिवेटेड रोड जो लोगों की सुविधा के तैयार किया गया था जिसको प्राधिकरण के अनुसार 3 साल पहले दिसंबर 2022 में ही शुरुआत होना था लेकिन ऐसा नही हुआ वो अब 6 महीने से बनकर पूरी तरह तैयार है लेकिन अफ़सरों ने बताया शासन के द्वारा समय नहीं देने कारण उद्घाटन के तरस रहा था । लाखों लोग इस रोड से गुज़रते हैं जिसकी वजह से लोग बहुत परेशान है नीचे के रोड हालात भी बहुत ख़स्ता है अधिकारियों को कहना है कि जब तक एलिवेटेड रोड चालू नहीं होगा तब तक नीचे का रोड नहीं बनेगा जिसकी वजह से आम जनता व व्यापारी बहुत परेशान है हमने सीएम साहब से अनुरोध किया था कि लोगों की परेशानी को देखते हुए आप विडियो कान्फ्रेंसिंग से या किसी जन प्रतिनिधि से इसका उद्घाटन जल्द करवा दें लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
इसलिए उसको अब कल आम जनता व भाकियू सोकशक्ति ही खोलने का काम करेगी।इस मौके पर भाकियू लोकशक्ति के परिवहन मंत्री ओमप्रकाश गुर्जर, महानगर अध्यक्ष महेश तंवर, युवा महानगर अध्यक्ष राजकुमार मोनू, जोगेंद्र चपराना , अरुण गौतम, गोविंद अम्बावता, मनोज शर्मा, विजयपाल भाटी, सुधीर ठाकुर, हरि अवाना, हरेन्द्र बैसोया विकास, दीपक गौतम , नितिन गुर्जर , विवेक, अरविन्द इत्यादि मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

