Cyber crime
Greater noida दनकोर कोतवाली क्षेत्र के सक्का गांव निवासी एक महिला को उसके भाई का दोस्त बताकर ठग ने लिंक भेज खाते से उड़ाए 77 हज़ार रूपये पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली की साइबर सेल मे दी
पीड़ित महिला प्रीति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बुधवार को वह अपने घर पर बैठी हुई थी। इस दौरान एक अज्ञात आरोपी ने उनको फोन करके बताया कि वह उनके भाई का दोस्त बोल रहा है। जो उनके खाते में कुछ रकम भेजेगा। जिसके झांसे पर आकर महिला ने उसके द्वारा व्हाट्सएप पर भेज लिंक को ओपन कर दिया। साथ ही उसके द्वारा बताए स्टेप भी कर दिए। पीड़ित का कहना है कि करीब पांच बार में उनके खाते से 77 हजार रुपये खाते से उड़ गए।

इसके बाद जब उन्हें आरोपी से फोन पर बात की तो उसने फोन रिसीव नहीं किया। पीड़ित ने बताया कि जब उनको पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई है, तो उन्होंने इस संबंध में गुरुवार को कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की है। कोतवाली के साइबर सेल पर प्रभारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला की शिकायत ले ली गई है। मामले में जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगीम उनका कहना है
कि अज्ञात आरोपी द्वारा भेजे गए लिंक को कभी ओपन नहीं करना चाहिए। साथ ही बैंक से संबंधित कोई जानकारी किसी को नहीं बतानी चाहिए।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh