भारतीय किसान यूनियन
Noida, आज भारतीय किसान यूनियनभानु के नेतृत्व में निठारी गाँव में संगठन विस्तार हेतु बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मामचंद अवाना व संचालन अमित गौड़ ने किया ।बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने कहा कि आज संगठन में काफ़ी साथी जुड़े हैं गाँव गाँव यह सिलसिला लगातार चलता आ रहा है पहले ग्रेटर नोएडा जेवर व आज नोएडा निठारी गाँव में संगठन का विस्तार किया गया ।
हमें पूरा विश्वास है कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी अपनी ज़िम्मेदारी को निभाते हुए संगठन को मज़बूती देने का कार्य करेंगे । आने वाले समय में जल्द बड़े आंदोलन की रूपरेखा बनाई जायेगी ।
ज़िला अध्यक्ष राजकुमार नागर ने बताया कि हमारे संगठन में लोगों का दिन प्रतिदिन कारवाँ बढ़ता जा रहा है आज निठारी से साथी सम्मिलित हुए उनमें सोनू अवाना को ज़िला उपाध्यक्ष, सुनील अम्बावत सचिव महानगर नोएडा , सोनू युवा ज़िला सचिव, गोविंद अम्बावता नोएडा युवा सचिव ,हरि अवाना युवा उपाध्यक्ष , बंटी सोलंकी सचिव युवा मोर्चा , मोहम्मद शफ़ीक़ सदस्य युवा मोर्चा नोएडा , जगबीर सदस्य नोएडा कार्यकारिणी नियुक्त किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने यह निर्णय भी लिया कि हम हमेशा आरपार की लड़ाई के लिए आपके साथ हमेशा तैयार रहेंगे ।
बैठक में मुख्य रूप से सेलक प्रधान प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष,ओमप्रकाश गुर्जर प्रदेश परिवहन मंत्री, विमलेश प्रधान, महेश तवर महानगर उपाध्यक्ष, जोगेन्द्र चपराना संगठन मंत्री नोएडा, राजकुमार मोनू युवा महानगर अध्यक्ष नोएडा, अजीत अवाना, डाक्टर रोहतास, ईश्वर अम्बावता, राजकुमार अवाना , भूदेव अवाना, मनोज अंबावता, आनंद, अरविंद जाटव इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar