आबकारी विभाग का छापा
Noida। आबकारी विभाग का Farm house में छापा हरियाणा राज्य की तीन पेटी शराब बरामद की है। इस दौरान टीम ने Farm house के दो कर्मचारियों को हिरासत में लेकर थाना नॉलेज पार्क पुलिस के हवाले कर दिया।
सर्किल-5 के आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने थाना नॉलेज पार्क में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेक्टर-150 के पास स्थित विवान फार्म हाउस में हरियाणा से तस्करी कर शराब लाकर रखी गई है। फार्म हाउस के मालिक द्वारा यह शराब पार्टी आयोजकों को अधिक कीमत पर बेची जाती है। सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने Farm house पर छापा मारा। जांच के दौरान फार्म हाउस के एक कमरे से ‘मैकडॉवेल नंबर वन’, ‘रॉयल चैलेंज क्लासिक प्रीमियम व्हिस्की’ और ‘मैजिक मोमेंट्स’ की एक-एक पेटी बरामद हुई। इन पेटियों पर ‘फॉर सेल इन हरियाणा ऑनली’ लिखा हुआ था।
आबकारी विभाग की टीम ने फार्म हाउस में मौजूद मनोज और संदीप को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि, Farm house के मालिक संदीप द्वारा हरियाणा से शराब लाकर यहां रखी जाती थी और पार्टी की बुकिंग कराने वाले लोगों को ऊंचे दामों पर बेची जाती थी।
आबकारी विभाग की टीम ने मौके से हिरासत में लिए गए मनोज और संदीप को थाना नॉलेज पार्क पुलिस के हवाले कर दिया। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
Read this also:-Noida लंबित रजिस्ट्री एवं सोसाइटी की समस्याओं को लेकर Supertech आर पी के खिलाफ रेजिडेंट का फूटा गुस्सा