Pragyan Public School Jewar
Pragyan Public School Jewar में राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी एवं देश के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी।कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक हरीश कुमार शर्मा,प्रधानाचार्या दीप्ति शर्मा, कोषाध्यक्ष अमोल कुमार शर्मा, संकाय प्रभारीगण एवं विषय विभागाध्यक्षों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन वृत्तों को दर्शाती हुई गीत- संगीत, नृत्य आदि की प्रस्तुतियों ने वातावरण को देशभक्तिमय बना दिया।
छात्रछात्राओं ने कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन के आदर्शों जैसे सत्य, अहिंसा एवं स्वच्छता के महत्व को बताया। वहीं लाल बहादुर शास्त्री के त्याग और देशभक्ति से जुड़े कई किस्से भी साझा किए गए।छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य नाटक और गीतों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।विद्यालय के प्रबन्धक हरीश कुमार शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा एवं लाल बहादुर शास्त्री के ईमानदारी एवं कर्त्तव्य निष्ठा आदि सिद्धांतों को आदर्श समाज एवं राष्ट्र के लिए आवश्यक बताते हुए सभी को जीवन में उन सिद्धांतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या दीप्ति शर्मा ने देश की स्वतंत्रता के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं आदर्श राष्ट्र के निर्माण में लाल बहादुर शास्त्री जी के योगदान को महत्त्वपूर्ण बताते हुए सभी को जीवन में सत्य को अपनाकर ईमानदारी एवं कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र एवं समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also:-Municipal Council Dadri द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम हेतु जागरूकता रैली का आयोजन