Noida Media Club
Noida Media Club में शनिवार को एक भव्य समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें क्लब की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी का जनप्रतिनिधियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश राजभर, गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह और दादरी विधायक तेजपाल नागर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. महेश शर्मा ने कहा, “पत्रकार समाज का आईना होते हैं। मुझे विश्वास है कि Noida Media Club की नई कार्यकारिणी निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देगी।” उन्होंने पत्रकारों के विकास और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए मिलकर काम करने का भरोसा दिलाया।
नोएडा विधायक पंकज सिंह ने क्लब को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “देशभर की निगाहें नोएडा की मीडिया पर रहती हैं। पत्रकारिता में पारदर्शिता और निडरता जरूरी है और नोएडा मीडिया क्लब को इसमें अहम भूमिका निभानी चाहिए।”
दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने कहा कि पत्रकारों को बिना किसी भय और पक्षपात के पत्रकारिता करनी चाहिए। उन्होंने कार्यकारिणी से निष्पक्ष रिपोर्टिंग की उम्मीद जताई।कार्यक्रम की मुख्य विशेषता कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का वक्तव्य रहा। उन्होंने कहा, “मैंने अपने संघर्ष के दिनों में पत्रकारों के बीच काम किया है और जानता हूँ कि उनकी भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है। आज हर वर्ग के लिए आयोग है, तो पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए भी ‘पत्रकार आयोग’ का गठन होना चाहिए।” उन्होंने क्लब को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर कार्यकारिणी के सदस्यों और वरिष्ठ पत्रकारों ने जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ और मोमेंटो भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने कहा, “हम पत्रकारों की समस्याओं के समाधान और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम चाहते हैं कि जनप्रतिनिधि भी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करें, ताकि पत्रकार निडर और निष्पक्ष होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।”
कार्यक्रम में क्लब के महासचिव जय प्रकाश सिंह, सचिव जगदीश शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज वत्स समेत नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई वरिष्ठ पत्रकार और मीडियाकर्मी मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh