गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैफिक विभाग ने जारी किया प्लान
Noida गणतंत्र दिवस की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए नोएडा ट्रैफिक डिवीजन ने अपना ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है।
इस ट्रैफिक प्लान के मुताबिक 22 जनवरीकी रात 10 बजे से 23 जनवरी के रिहर्सल खत्म होने तक और 25 जनवरी की रात 10 बजे सेगणतंत्र दिवस कार्यक्रम खत्म होने तक दिल्ली की सीमा में मालवाहक वाहनों का पूरी तरह से प्रवेशवर्जित रहेगा।जरूरी सामान ढोने वाले वाहनों को छोड़कर यह सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों पर लागूहोगायातायातएडवाइजरी के मुताबिक दिल्ली में गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस परेड रिहर्सल तथा गणतंत्र दिवसपरेड के अवसर पर यह प्लान जारी किया गया है।
जनपद गौतमबुद्धनगर से दिल्ली राज्य में प्रवेशकर अन्यत्र जाने वाले मालवाहक (भारी, मध्यम व हल्के) वाहनों का सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिल्लीराज्य में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।यह वाहन डायवर्जन किए गए मार्गों का प्रयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। जिनमें चिल्लारेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्नलेकर Noida-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जासकेंगे।
डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्नलेकर नोएडा-ग्रेटर Noida एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जासकेंगे। कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदीसे पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किए जाएंगे, जो Noida -ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्नपेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
इसके अलावा यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश करअन्यत्र जाने वाले वाहन फलैदा कट, रबुपुरा से सर्विस रोड होकर, गलगोटिया, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटीसे होते हुए पुस्ता तिराहे से होंडा सीएल चौक से कस्बा कासना से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे सेअपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
यमुना एक्सप्रेस-वे से Noida-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्लीराज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन जीरो प्वाइंट से परी चौक की ओर डायवर्ट किए जाएंगे,जो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh