दिनांक 19.04.2023 को अभियुक्त आशुतोष सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह द्वारा मृतक सुशील कुमार पुत्र स्व भानू प्रताप सिंह निवासी म0नं0-30, ओमनगर मोहननगर, थाना साहिबाबाद, जिला गाजियाबाद के साथ मारपीट की गयी थी जिसमें मारपीट के दौरान सुशील उपरोक्त सेक्टर-62 गोल चक्कर से नीचे अन्डरपास में गिर गया था जिसे काफी चोटे आयी थी जिसकी दिनांक 27.04.23 को इलाज के दौरान उक्त चोटो से मृत्यु हो गयी थी।
दिनांक 13.08.23 को उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में प्राप्त मृतक की माता की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 372/23 धारा 304 भादवि विरुद्ध आशुतोष उपरोक्त के पंजीकृत हुआ था।
कार्यवाही का विवरणः
दिनांक 14.08.2023 को थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा उपरोक्त मुकदमा में वांछित अभियुक्त आशुतोष सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व बीट पुलिसिंग की सहायता से सेक्टर-62 गोल चक्कर के ऑटो स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त का विवरणः
आशुतोष सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी बहरामपुर, थाना विजयनगर, गाजियाबाद स्थायी पता गांव दीनपुर, पोस्ट प्रेमपुर, थाना छिपरामऊ, जिला कन्नौज उम्र 24 वर्ष।
आपराधिक इतिहास का विवरणः
मु0अ0सं0 372/23 धारा 304 भादवि थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर।
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1-म0उ0नि0 आरती शर्मा
2-है0का0 1003 राजेश गिल
मीडिया सेल पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
