9 नई पुलिस चौकियों की सौगात
Noida से लेकरग्रेटर नोएडा और जेवर तक लगातार लोगों की आबादी भी बढ़ रही है और विकास कार्य भी तेजी सेआगे बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से जल्द ही जिले में 9 नई पुलिस चौकियों औरइतने ही पिंक बूथ की सौगात मिल जाएगी।
चौकियों का उद्घाटन पुलिस महानिदेशक से कराने की संभावना है। अभी तक, महिलाओं की सुरक्षाको देखते हुए उन्हें पूरी तरह से समर्पित जिले में 14 पिंक बूथ संचालित किए जा रहे हैं। पुलिसकमिश्नर लक्ष्मी सिंह के मुताबिक, नौ नई पुलिस चौकियां बनकर तैयार हैं। एक माह के भीतर इसकासंचालन होने लगेगा। चौकियों के संचालन के बाद स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी।ये पुलिस चौकियां तीनों जोन के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बनाई गई हैं। इसके अलावा, महिलासुरक्षा को लेकर नौ पिंक बूथ भी तैयार हैं।
पिंक बूथ भी तीनों जोन में बनकर तैयार हैं। लोगों सेसंवाद स्थापित करने के बाद कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए नई पुलिस चौकियों कानिर्माण कराया गया है। स्थानीय स्तर पर और आसपास के गांवों में अगर किसी को किसी भी तरहकी परेशानी होती है,
तो पुलिस चौकी पर पहुंचकर इसकी जानकारी आसानी से दे सकते हैं।पुलिस शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई करेगी। नई पुलिस चौकियों पर जल्द ही चौकी प्रभारीसमेत अन्य स्टाफ की तैनाती की जाएगी। चौकी का निर्माण कहां पर हो, इसके लिए स्थानीय लोगोंका फीडबैक भी लिया गया था। इसके अलावा, थाना क्षेत्र के संपूर्ण हिस्से पर नजर रखने के लिएजिले के सभी थानों में वीडियो वॉल बनाई गई है।
इसके लिए सभी थानों को टीवी स्क्रीन मुहैया करादी गई है। वीडियो वॉल बनकर तैयार है। इससे अपराध पर प्रभावी अंकुश लगेगा और किसी भीवारदात का खुलासा करने में यह सहायक सिद्ध होगा।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh