ग्रेटर नोएडा, 11 अगस्त कासना क्षेत्र में सिरसा गांव के समीप ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की निर्माणाधीन साइट से चोरी का मामला सामने आया है। चोर साइट पर खड़ा ट्रैक्टर और जनरेटर ले गए। सीसीटीवी में एक चोर कैद हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सिरसा के समीप पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के नीचे पार्किंग का निर्माण करवाया जा रहा है। प्राधिकरण के ठेकेदार धर्मवीर सिंह नागर द्वारा यहां काम करवाया जा रहा है।
ठेकेदार ने पुलिस को बताया कि निर्माणाधीन साइट पर 10-12 मजदूर रहते हैं। साइट पर उनका ट्रैक्टर और जनरेटर था। गुरुवार रात साइट से उनका ट्रैक्टर और जनरेटर चोरी कर लिया गया। साइट पर मौजूद मजदूरों ने इस घटना की सूचना ठेकेदार को दी। इसके बाद ठेकेदार ने पुलिस को जानकारी दी। कासना कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि एक बदमाश सीसीटीवी में कैद हुआ है। बदमाश ट्रैक्टर में जनरेटर को जोड़कर ले जाते दिखाई दिया है। पुलिस की टीम चोरों की तलाश में जुटी है। जल्द चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।