भारतीय किसान यूनियन
Greater noida गांवों के विकास कार्यों की अनदेखी को लेकर भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व में किसानों ने एक महापंचायत का आयोजन किया।
महापंचायत की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य बाबा रंगीलाल भाटी व संचालन यूथ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विपिन खारी ने की।महापंचायत में हजारों की संख्या में उमडा किसानों के जनसैलाब को देखकर पुलिस-प्रशासन के हाथ पैर फूल गए जिसकी वजह से आज Greater noida के तिलपता गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तिलपता गांव ग्रेटर नोएडा का एक ऐतिहासिक गांव है तिलपता के मुख्य मार्ग पर जल भराव एंव भारी वाहन ट्रक एंव कंटेनरों , ट्रालों के आवागन के कारण जाम लगा रहता है।इस सम्बन्ध में संगठन ने कई ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन व ग्रेटर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन किसानों की समस्याओ का कोई निस्तारण नही किया गया।
जिसकी वजह से किसानों को महापंचायत का आयोजन करना पड़ा।राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने आगे कहा कि प्राधिकरण अपने तानाशाह रवैए बदल दें और किसानों के लम्बे समय से लम्बित पडे मामले 10% के भूखण्ड एंवम आबादी निस्तारण और 2013 के नये अधिनियम जमीन के सर्किल रेट का चार गुणा मुआवजा व गांवों के सम्पूर्ण विकास जैसी समस्याओ का शीघ्र निस्तारण करें अन्यथा किसानों के विरोध को झेलने के लिए तैयार रहें ।
संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट ठाकुर विजय प्रताप सिंह ने महापंचायत को सम्बोधित करते हुए कहा कि नोएडा, ग्रेटर नौएडा व यमुना विकास प्राधिकरण किसानों को लूटने का अड्डा बना दिए है प्राधिकरण किसानों के लिए एक अभिशाप बन गये हैं।किसान अपनी समस्याओ के निस्तारण के लिए चक्कर काट काट कर थक जातें है लेकिन कोई समाधान नही होता।जिससे क्षुब्ध होकर किसान आन्दोलन करने पर मजबूर हो जाते है।
संगठन की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव राष्ट्रीय संयोजक रेखा सिवाल ने कहा कि किसान अपना जनप्रतिनिधि चुनकर विधान सभा व लोक सभा में इस उम्मीद के साथ चुनकर भेजते है कि किसानों की समस्याओ को सरकार तक पहुँचा कर समाधान करायेगें और गांवों का विकास कार्य करायेगें लेकिन कुछ जनप्रतिनिधि ऐसे है कि किसानों की समस्याओ का समाधान तो कराने में सक्षम नही बल्कि उल्टा उनकी टांग खींचने का काम करतें है। महापंचायत में किसानों कीसमस्याओ को सुनने जब कोई ग्रेटर नौएडा विकास प्राधिकरण का सक्षम प्रशासनिक अधिकारी नही पहुँचा तो संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने महापंचायत को अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन में तब्दील करने एंव मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों को रोकने का ऐलान कर दिया।
जिससे आनन फानन में प्राधिकरण के ओसडी जितेन्द्र गौतम,सिनीयर मेनेजर राजेश कुमार निम एंव एसीपी सेन्ट्रल वी एस वीर एंव सूरजपुर एस एच ओ विनोद कुमार किसानों के बीच पहुंचे और किसानों से बिन्दू वार वार्ता की और समस्याओ को विस्तार से सुना उन्होंनें 10 दिन में गांव हर समस्याओ का निस्तारण का समय मांगा और बिन्दू वार समस्याओ के निस्तारण का आश्वासन दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने किसानों से वार्तालाप कर 10 दिनों का समय निर्धारित किया कि दस दिनों में किसानों की समस्याओ निस्तारण नही हुआ तो ग्यारह वें दिन तिलपता मुख्य मार्ग पर ही अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन होगा।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh