ठेकेदार द्वारा संविदा कर्मचारियों के साथ में हुई मारपीट
Dadri जारचा थानांतर्गत NTPC चौकी के द्वारा संज्ञान में आया है कि NTPC के मेसर्स लक्ष्मी इंजीनियरिंग के ठेकेदार विजय कुमारओझा द्वारा दिनांक 7 जून 2024 को कार्यालय में घुसकर संविदाकर्मी विनोद कुमार पुत्र महिपाल सिंह के साथ मारपीट के मामले में विनोद कुमार की एफआईआर नही लिखी गयी थी।संविदाकर्मी विनोद कुमार ने बताया कि उल्टे दवंग ठेकेदार विजय कुमारओझा ने राजनीतिक पहुँच का दुरुपयोग कर विनोद कुमार और एनटीपीसी के जूनियर इंजीनियर पर झूठे मुकदमा दर्ज करवा दिया।
ठेकेदार विजय कुमार कुमार ओझा एवं उसके पुत्र अभय कुमार ओझा द्वारा एनटीपीसी मेकैनिकल वर्कशॉप कार्यालय में घुसकर विनोद कुमार के साथ मारपीट किया एवं हेलमेट से सिर पर प्रहार किया।इस मारपीट की घटना के बाद विनोद कुमार ने एनटीपीसी दादरी के अस्पताल एवं राजकीय चिकित्सालय नोएडा में एमएलसी रिपोर्ट बनाकर पुलिस को दिया लेकिन दर-दर भटकने के बाद भी विनोद कुमार की एफआईआर नहीं लिखी गई तो पीड़ित संविदाकर्मी ने मुख्यमंत्री पोर्टल एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई है। शिकायत की डीसीपी-2 नोएडा के निर्देश पर एनटीपीसी चौकी प्रभारी श्री तेजवीर सिंह ने NTPC Dadri के उच्च अधिकारियों श्री प्रियरंजन कुमार अपर महाप्रबंधक,श्री गुलाम रब्बानी गौस उप महाप्रबंधक एवं श्री एस०सी०वर्मा उप महाप्रबंधक को नोटिस कर पूछताछ के लिए बुलाया है।लेकिन एनटीपीसी के तीनों उच्च अधिकारी अभी तक पुलिस के सामने प्रस्तुत नहीं हुए हैं।
NTPC Dadri
इस संबंध में एनटीपीसी ठेका श्रमिक संघ NTPC Dadri के महामंत्री का कहना है कि ठेका श्रमिक विनोद कुमार पर ठेकेदार द्वारा कराये गए झूठे एफआईआर के मामले में एनटीपीसी प्रबंधन ठेकेदार के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।ठेका श्रमिक के साथ कारखाने के अंदर कार्यालय में हुई मारपीट के लिए प्रबंधन जिम्मेदार है।एनटीपीसी प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा असहयोग के कारण ठेका श्रमिक एफआईआर दर्ज करवाने के लिए दर-दर भटक रहा है।
यदि संविदा कर्मी के साथ एनटीपीसी प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने न्याय नहीं कर उनकी एफआईआर नहीं लिखी तो एनटीपीसी ठेका श्रमिक संघ एनटीपीसी दादरी में बड़ा आंदोलन करेगा।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh