spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारग्रेटर नोएडाNoida- जाम से मिलेगी मुक्ति, सफर होगा आसान- शहर को मिलने...

Noida- जाम से मिलेगी मुक्ति, सफर होगा आसान- शहर को मिलने वाला है एक और NH

Noida- शहर को एक और NH जल्द ही मिल सकता है

Noida-अगर शासन का सहयोग मिला तो शहर को एक और NHजल्द ही मिल सकता है नए हाईवे के लिए authority ने शासन को पत्र लिखकर पूरी योजना से अवगत करा दिया दिया है. ओखला बैराज से हिंडन-यमुना डूब क्षेत्र होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे तक मार्जिनल बांध रोड पर एक्सप्रेसवे के निर्माण की योजना authority ने बनाई है इसे NH (एनएच) का दर्जा दिलाने के लिए authority की ओर से लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर अपील की गई हैअब शासन की ओर से इस मामले में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से एनएच का दर्जा दिलाने की कोशिश की जाएगी.

मंजूरी के बाद आगे काम होगादरअसल, Noida-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का ज्यादा दवाब होने के कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. अगर नए हाइवे का निर्नाँ नहीं हुआ तो अगले कुछ वर्षों में यहां के हालात और भयावह होंग.इसके अलावा एक्सप्रेस पर लगने वाले जाम के कारण होने वाले कार्बन उत्सर्जन से वायु प्रदूषण में भी बढ़तरी देखने को मिल रही है.ऐसे में उक्त एक्सप्रेसवे के विकल्प के तौर पर नया एक्सप्रेसवे बनाने की योजना पर काम चल रहा है. योजना के मुताबिक दो विकल्पों पर काम चल रहा है. इसमें पहले विकल्प के तौर पर 6 लेन का एलिवेटेड एक्सप्रेसवे होगा. इसमें दोनों कैरेज में तीन-तीन लेन होगे. वहीं, दूसरे विकल्प के तौर पर 6 लेन के एक्सप्रेसवे के निर्माण की योजना है..

जाम से मिलेगी मुक्ति, सफर होगा आसान- शहर को मिलने वाला है एक और NH
जाम से मिलेगी मुक्ति, सफर होगा आसान- शहर को मिलने वाला है एक और NH

NH अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की टीम ने बुधवार को पुश्ता रोड का निरीक्षण किया. इसमें यह देखा गया कि यहां एक्सप्रेसवे बनाने के लिए कितने विकल्प मौजूद हैं. साथ ही, एनएच का दर्जा दिलाने में कहां-कहां बाधा आ सकती है.

आपको बता दें कि नए एक्सप्रेसवे को एनएच-9 मयूर विहार से प्रस्तावित चिल्ला एलिवेटेड रोड होते हुए महामाया फ्लाईओवर से भी जोड़ने की योजना है. इससे सिग्नल फ्री सफर का मौका मिलेगा. इस एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली से आने वाले ऐसे वाहन जो आगरा की ओर जाना चाहते हैं, उन्हें सीधा रूट मिलेगा. वाहनों को Noida में चंद सेकंड के लिए लिंक रोड पर उतरने की जरूरत होगी. इसके बाद महामाया फ्लाईओवर पर चढ़कर इस एक्सप्रेसवे पर आ सकेंगे..यह एक्सप्रेसवे 19 किलोमीटर लंबा होगा. इसके बनने से नोएडा के सेक्टर-150 से 160 के अलावा सेक्टर-162, 164, 165, 167 और पैनो के कई सेक्टरों को फायदा होगा.

दिल्ली से यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए आगरा तक जाने वाले वाहनों को सिग्नल फ्री सफर का मौका मिलेगा.Noida एयरपोर्ट से भी इस प्रस्तावित एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी हो सकेगी. इससे एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को सड़क मार्ग से पहुंचना आसान होगा.

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र