आटो में स्टंट कर रहे दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Greater Noida Expressway पर एक पिंक आटो में स्टंट कर रहे दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। दोनों युवक अर्द्धनग्न अवस्था में थे। एक आटो से बाहर लटका हुआ था तो दूसरा छत पर बैठा हुआ था।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक पिंक ऑटो में दो युवक अर्धनग्न अवस्था में स्टंट कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वीडियो नोएडा के सेक्टर 94 के पास का है। पिंक ऑटो की रफ्तार भी काफी तेज थी। एक युवक ऑटो की छत लेटकर डांस कर रहा था। जो कई बार गिरने से बचा। जबकि दूसरा ऑटो से बाहर निकल कर बिना शर्ट के डांस कर रहा था। वहीं वीडियो का संज्ञान लेकर यातायात पुलिस ऑटो सहित एक आरोपी को तहकीकात के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

स्टंट कर रहे आरोपी व्यक्ति की पहचान प्रदीप पुत्र वीर सिंह, जिसकी उम्र 19 वर्ष है जो निवासी ग्राम रजपुरा तुमरिया घाट, थाना रजपुरा जिला सम्भल का है और वर्तमान में किराये का मकान ग्राम नवादा थाना बीटा 2 गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।
आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य शेष आरोपीगण की तलाश जारी है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh