congress committee
Noida के अध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय सचिव बनने पर Vidit Chaudhary के नोएडा स्थित आवास पर फूल मालाओं एव ढोल नगाड़ो से जोरदार स्वागत किया।
मुख्यरूप से उपस्थित प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम नागर ने बताया कि किसान परिवार से congress committeeमें ब्लॉक स्तर से राजनीति की शुरुआत करने वाले को राष्ट्रीय कमेटी में जगह मिला ये गौरव की बात है।पूर्व महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन ने कहा है कि Vidit Chaudhary congress committee में ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश कमेटी में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके है। मजबूती से काँग्रेस पार्टी में कार्य करते आ रहे।
congress committee
अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव लियाकत चौधरी ने कहा है कि यूथ कांग्रेस के साथी को आज राष्ट्रीय कमेटी में जगह मिली है उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यो में भी काँग्रेस कार्यकर्ताओ में उत्साह है।पूर्व प्रदेश सदस्य सतेन्द्र शर्मा ने कहा है कि हम सभी Vidit Chaudhary को बधाई देते है और शीर्ष नेतृत्व श्रीमती सोनिया गाँधी जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मालिकार्जुन खड़गे जी,श्रीमती प्रियंका गाँधी जी,सगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल जी,नवनियुक्त श्री धीरज गुजर्र जी सहित वरिष्ठ नेताओं का ह्रदय से आभार व्यक्त करते है.
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव,प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम नागर, पूर्व अध्यक्ष शहाबुदीन,अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव लियाकत चोधरी,पूर्व प्रदेश सदस्य सतेन्द्र शर्मा,वरिष्ठ नेता दयाशंकर पांडेय,प्रेम शहा,जगपाल चौहान,राज सिंह गुजर्र,परवेज खान,राजेन्द्र सिंह,आसिफ खान,वीर सिंह,सूरज धाम,नासिर,राहुल,प्रदेश सदस्य यतेंद्र शर्मा,नेता विक्रम चोधरी,विनोद शाह,सहित कार्यकर्ता रहे।
Visit Our Social Media Pagehiss:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also:-Trading software के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश