hindon cleanliness campaign
Noida. yuva shakti वाईएसएस प्रतिष्ठान एवं स्वयंसेवक 137 द्वारा समन्वित जल है तो कल है कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं बैकवुड्स प्रभाग पदाधिकारी प्रमोद कुमार के निर्देशन में नोएडा के नगर छिजारसी स्थित हिंडन घाट पर चौथे hindon cleanliness campaignका नेतृत्व किया गया।
संस्था के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि इस तरह के अभियानों से लोगों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।हिंडन नदी को स्वच्छ बनाने के लिए किए जा रहे इन प्रयासों से न केवल Noida बल्कि पूरे क्षेत्र का पर्यावरण बेहतर होगा।जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा और वन विभाग अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव का इस अभियान में शामिल होना दर्शाता है कि प्रशासन भी इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे है। युवा शक्ति और वॉलंटियर 137 के सदस्यों का इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना सराहनीय है। yuva shakti पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक है।
आज के कार्यक्रम में यमुना कॉर्डिनेटर दिनेश कुमार, विक्रम सेठी, सोनू यादव, तेजस गुप्ता,सचिन गुप्ता, मौजीराम नागर, एडवोकेट विनोद के साथ स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Visit Our Social Media Pagehiss:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
Read this also:-iskcon noida श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होंगे करीब पाँच लाख भक्त