spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाजिले में कांग्रेस पार्टी के कुन्बे को बढ़ाने की प्राथमिकता रहेगी :...

जिले में कांग्रेस पार्टी के कुन्बे को बढ़ाने की प्राथमिकता रहेगी : योगी जाटव

नोएडा।आज नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में नोएडा महानगर कांग्रेस कार्यालय सेक्टर 58 नोएडा पर 20 दिसंबर 2023 से शुरु होने वाली कांग्रेस पार्टी की यूपी जोड़ो यात्रा के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से नवनियुक्त प्रदेश सचिव व ज़िला प्रभारी योगी जाटव उपस्थित रहें।
इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस प्रभारी योगी जाटव ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में कांग्रेस पार्टी के कुन्बे को बढ़ाने की प्राथमिकता रहेगी हमारा सामूहिक प्रयास होगा कि गौतम बुद्ध नगर में ज़्यादा से ज़्यादा लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़े।

पहली ज़िम्मेदारी हमारी यूपी जोड़ो यात्रा को सफल बनाना है क्योंकि नोएडा में युवा व झुज़ारु व संघर्षशील अध्यक्ष है जिनके नेतृत्व में यहाँ से पूरी ताक़त के साथ गौतम बुद्ध नगर से भारी संख्या में लोग इस यात्रा में समिल होंगे।ज़िला प्रभारी योगी जाटव ने जानकारी देते हुए कहा कि यूपी जोड़ो यात्रा 20 दिसंबर 2023 से सहारनपुर से शुरू होकर मुज़फ़्फ़रनगर,बिजनौर, अमरोहा मुरादाबाद,बरेली,सीतापुर होते हुए 12 जनवरी 2024 को लखनऊ में समापन होगा।

जिसमें प्रदेश भर के हजारो कार्यकर्ता रात दिन पैदल चलेंगे।वही इस अवसर पर पहली बार नोएडा पधारने पर नवनियुक्त प्रभारी का महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओ व कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने प्रभारी जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस यूपी जोड़ो यात्रा को सफल बनाने में हमारे ज़िले का अहम योगदान रहेगा। सेकडो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुँचेगे।इस अवसर पर पीसीसी सदस्य देवेंद्र भाटी ने कहा कि जब जब पार्टी को किसी धरने प्रदर्शन या किसी यात्रा में कार्यकर्ताओं की ज़रूरत पड़ी है तो गौतम बुद्ध नगर के कांग्रेस के कार्यकर्ता हमेशा बढ़ चढ़कर पार्टी को मज़बूत करने का कार्य किया है

इस बार भी यूपी जोड़ो यात्रा को सफल बनाने में हमारा विशेष योगदान रहेगा।पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,ज़िला प्रभारी योगी जाटव ,पीसीसी सदस्य देवेंद्र भाटी,ओबीसी प्रकोष्ठ महासचिव उर्मिला चौधरी,पीसीसी सदस्य रिज़वान चौधरी ज़िला उपाध्यक्ष रामभरोसे शर्मा सोशल मीडिया ज़िला अध्यक्ष हेमचंद नागर,दलित कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष धर्म सिंह वाल्मीकि,पीसीसी सदस्य सोनू प्रधान,महानगर उपाध्यक्ष डॉ सीमा,जीतू शर्मा,सचिव आशुतोष पडरू,आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र