spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारYamuna Authority ने दस गुना से ज्यादा कीमत बेची जमीन

Yamuna Authority ने दस गुना से ज्यादा कीमत बेची जमीन

Yamuna Authority

Yamuna Authority ने दस गुना से ज्यादा कीमत बेची जमीन, 2.5 करोड़ की थी जमीन, बिकी 28.8 करोड़ में, कुल मुनाफा 156 करोड़ रुपये

मंगलवार का दिन Yamuna Authority के नाम रहा जिन जमीनों की कीमत प्राधिकरण ने 2.5 करोड़ तय की थी वे जमीनें नीलामी में दस गुना से भी ज्यादा कीमत 28.8 करोड़ में बिकी Yamuna Authority की फिल्म सिटी के पास सेक्टर-22ई में 45 कॉरपोरेट भूखंडों की ई- नीलामी में चैलेंजर कंप्यूटर लिमिटेड ने भूखंड संख्या ओ-64 के लिए 28.28 करोड़ की रिकॉर्ड बोली लगाकर उसे अपने नाम कर लिया जबकि प्राधिकरण ने इस जमीन की बोली 2.5 करोड़ से शुरू की थी… आपको बता दें कि 1000 वर्गमीटर के इस भूखंड का आरक्षित मूल्य 2.5 करोड रुपये था. दो अन्य आवेदकों ने भी कई गुना बोले लगाकर कार्य भूखंड अपने अपने नाम किये

इस योजना से Yamuna Authority के खजाने में 265 करोड़ रुपये आए हैं जिसमें 156 करोड़ रुपये प्राधिकरण को मुनाफा हुआ है. प्राधिकरण ने इसी वर्ष 11 जुलाई को फिल्म सिटी के पास कॉरपोरेट भूखंडों के लिए योजना निकाली थी.. इसमें एक-एक हजार वर्गमीटर के भूखंड थे भूखंडों के लिए 180 आवेदकों ने आवेदन किए थे Yamuna Authority ने भूखंडों की बोली 2.5 करोड़ से शुरू की थी सभी भूखंडों का कुल मूल्य प्राधिकरण ने 112.50 करोड़ रुपये तय किया था मंगलवार को ई-नीलामी में बोली लगी तो 112.50 करोड़ रुपये की जगह यीडा को 265 करोड़ रुपये मिले इस प्रकार की योजना के तहत नीलामी में 28.28 करोड़ की यह सबसे बड़ी बोली है

फिल्म सिटी के पास होने से यहां पर ऑफिसों के लिए उद्यमियों को इधर-उधर नहीं भटकना होगा कॉरपोरेट ऑफिस बनने से 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश आएगा और 8 हजार से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा. सबसे बड़ी बोली लगाने वालों में एलेक्सिस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड और सनश इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल रहें एलेक्सिस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड ने भूखंड संख्या ओ-69 के लिए 26.64 करोड़ और सनश इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने भूखंड संख्या ओ-59 के लिए 25.84 करोड़ की बोली लगाकर भूखंड अपने नाम किया..

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

Read this also:-विसंगतियों को दूर करके YEIDA ने फिर बनाया मास्टर प्लान, स्वीकृति के लिए शासन को भेजा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र