नोएडा।आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गौतमबुद्ध नगर के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा नवागंतुक बी.एस.ए. राहुल पवार का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने
कहा कि आपके नेतृत्व में जनपद मे हम एक सशक्त और उन्नत शैक्षिक वातावरण बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे।
आपके साथ और मार्गदर्शन में काम करके विभाग के वर्चस्व को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में मंडल एवं जिला अध्यक्ष -अशोक यादव , ज़िला महामंत्री – अजयपाल नागर , ज़िला कोषाध्यक्ष – रवींद्र रोषा, राकेश नागर , शशीबाला जी ,रुचि प्रभा चौहान , प्रीति यादव, शुभ्रा , शेखर कोशिक , तश्लीम जी ,ललिता
लता , दिनेश कुमार , सुनील कुमार ,सुमित कसाना , डोली यादव , ललिता पालीवाल , अजब भाटी, अर्चना शिरोमणि ,महेश यादव , हेमेंद्र जी आदि उपस्थित रहे ।