जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की
अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के कार्यालय कक्ष में मतदाता फोटो पहचान पत्रों के वितरण को लेकर समीक्षा
बैठक संपन्न हुई।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विवेकानंद मिश्र ने जिलाधिकारी को अवगत कराया
कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में नियत कार्यक्रम
के अनुसार निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 23 जनवरी 2024 को जनपद में अवस्थित
समस्त मतदेय स्थलों पर किया गया है
, जिसमें फार्म-6 एवं फार्म-8 के सापेक्ष 1,62,046 मतदाता फोटो
पहचान पत्रों की पीडीएफ डाउनलोड कर प्रिन्टिंग के लिए समय-समय पर सम्बन्धित फर्म के एफटीपी
सर्वर पर अपलोड की गयी। उक्त 1,62,046 मतदाता फोटो पहचान पत्रों की अपलोड की गयी पीडीएफ के
सापेक्ष सम्बन्धित फर्म द्वारा 40,639 मतदाता पहचान पत्र मुद्रित कर जनपद को उपलब्ध कराये गये
हैं।
जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि संबंधित फर्म द्वारा 40,639 मतदाता पहचान पत्र जो उपलब्ध
कराए गए हैं, उनको सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्राप्त पकराकर डाक विभाग के
माध्यम से वितरण की कार्यवाही की जाए एवं अवशेष 1,21,407 मतदाता फोटो पहचान पत्र निकट
भविष्य में सम्बन्धित फर्म से मुद्रित कराकर प्राप्त करते हुए, वितरण की कार्यवाही डाक विभाग के
माध्यम से तत्समय करायी जाये। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अवशेष उक्त मतदाताओं को मतदाता
पहचान पत्र जल्द ही भविष्य में प्राप्त करा दिया जायेगा।
वोटर कार्डवोटर कार्ड