नोएडा वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए नोएडा सेक्टर 33 स्थित Noida Haat में मध्यम वर्ग के व्यापारियों से मिलकर 17 सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किए गए विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल द्वारा दी गयी इस जानकारी में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी रोजगार मांगने वाले नहीं, रोजगार देने वालों बनों” के उद्देश्य से पिछड़ों के सर्वांगीण विकास के लिए यह योजना लेकर आए हैं। इस योजना से ₹2 लाख तक का लोन 5% के मामुली वार्षिक ब्याज पर दिया जाएगा, साथ हीं योजना में लाभार्थी को प्रशिक्षण, मार्केटिंग स्किल तथा ₹15 हजार तक का आर्थिक अनुदान भी दिया जाएगा।
व्यापारियों से बातचीत के दौरान उन्हें डिजिटल इंडिया एवं डिजिटल पेमेंट के माध्यम से व्यापार करने में हो रही सहूलियत के बारे में भी जानकारी ली। यहां छोटे से छोटे व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट की सुविधा से आर्थिक लेनदेन में काफी ज्यादा सहायता मिली है।
साथ ही डिजिटल इंडिया की मदद से अपने व्यापार को वृहद स्तर पर ले जाने का अवसर भी प्राप्त हुआ है। यह हमारे लिए काफी गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन पर चलते हुए भारत निरंतर ही नए आयामों को पार कर रहा है।