जेवर।आज एक बार फिर पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जेवर के जहांगीरपुर में स्थित गाँव मांचड का दौरा किया।इस दौरणहजारों ग्रामीणों ने पूर्व जिलाधिकारी का जोरदार स्वागत किया।
जहांगीरपुर में स्थित गाँव मांचड में आयोजित इस कार्यक्रम में गांव नेकपुर,भून्ना जाटान,कलाखूरी,डासौली व आस पास के गांवों के हजारों ग्रामीणों से शिक्षा,रोजगार व क्षेत्र का विकास कैसे हो पर चर्चा की।पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त कराया की जल्द ही वो इन मुद्दों पर काम करेंगे और जिले को एक नई दिशा दिखाने का भी कार्य करेंगे।
उसके बाद सभी ने एक सुर में पूर्व जिलाधिकारी को समर्थन देते हुए कहा कि पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह के प्रयासों से ही हमारे क्षेत्र का विकास हो पाया है।हम सब लोग इनके जैसे शिक्षित व ईमानदार व्यक्ति को ही सांसद के रुप में देखना चाहते है और हम बीजेपी के उच्च नेताओं से मांग करते है कि ऐसे व्यक्ति को ही बीजेपी से टिकट दिया जाये जो हमारे सुख दुख में हमेशा हमारे साथ खड़ा रहे।
पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद पाकर बेहद खुश हूँ।समाज की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा।इस मौके पर देवेश चौधरी नेकपुर,हेमंत चौधरी नेकपुर,लालू चौधरी भून्ना जाटान, प्रेम चौधरी भुन्ना जाटान,रामसरन नेता जी माचड,चौधरी देशराज माचड,राजेन्द्र सिंह माचड, ओमप्रकाश सिंह माचड, लोकेन्द्र प्रधान कलाखूरी,बब्लू डासौली,योगेश चौधरी डासौली,आदि लोग मौजूद रहे।