नोएडा इंडोर स्टेडियम में द रॉ मेनिया के द्वारा भारत में सबसे पहला तीन दिवसीय weightlifting festival का समापन हुआ जिसमे देश भर से लगभग 700 वेटलिफ्टर ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल और युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह रहे।
महिला वर्ग में मास्टर कैटेगरी स्ट्रॉन्ग वूमेन में गुड्डी शर्मा, ओपन कैटेगरी स्ट्रॉन्ग वूमेन में छाया तंवर, टीन एज कैटेगरी स्ट्रॉन्ग वूमेन में अंजली आडवाणी, जूनियर कैटेगरी स्ट्रॉन्ग वूमेन में शालू ने जीत दर्ज की। 3-दिवसीय weightlifting festival की बेस्ट लिफ्टर का खिताब शालू ने अपने नाम जिन्हे 25000 की राशि आयोजकों द्वारा इनाम में दी गई।
इस अवसर पर गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि आज लड़कियां हर खेल में देश का गौरव बढ़ा रहीं हैं। weightlifting festival में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी निश्चित ही इस खेल में देश को एक अलग मुकाम हासिल करवाएगी। प्रधानमंत्री जी की खेलो इंडिया जैसी अन्य जनकल्याणकारी मुहिम से ही यह संभव हो पाया। योगी जी के नेतृत्व में गौतमबुद्ध एवं नोएडा में खेलों का बढ़ा इंफ़्रास्ट्रक्चर तैयार हो गया है। यह खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा रहेगा। मोटों GP जैसे विश्व स्तरीय आयोजन भी यहाँ हो रहें हैं। आयोजकों को बहुत बधाई। इस अवसर पर अविनाश सिंह ने कहा की आज भारत के खिलाड़ी सभी खेलो में देश का परचम विदेशों में लहरा रहे हैं।
ऐसे फेस्टिवल ही उस मुकाम को हासिल करने की राह निर्धारित करते हैं।इस अवसर पर द रॉ मेनिया के संस्थापक शाशवत बंसल, सह संस्थापक सुशांत बंसल, चीफ जज राजेश दुहान, अमित बंसल, शिखा बंसल, अर्जुन प्रजापति, बाबू प्रधान आदि मौजूद रहे।