सेक्टर-22 में कूड़े के ढेर में विस्फोट होने तीन मासूम झुलस गए।
आसपास मौजूद लोगों ने घायल बच्चों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। तीनों का उपचार चल
रहा है और स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। कूड़े के ढेर में आग लगने के कारणों की जांच की
जा रही है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर 22 के सी ब्लॉक स्थित मदर डेयरी के पास रहने वाले सरुद्दीन
का पांच वर्षीय वर्षा बेटा एहतेशाम, दो वर्षीय बेटी सनीबा और डेढ़ वर्षीय बेटी मेहरबा घर के बाहर खेल
रहे थे। इस दौरान पास पड़े कूड़े के ढेर में किसी व्यक्ति ने आग लगा दी। कूड़े के ढेर में अचानक से
विस्फोट हो गया। विस्फोट की चपेट में आने से तीनों बच्चे झुलस गए। बच्चों के झुलसने की जानकारी
मिलने पर उनके माता-पिता में अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। परिजन घायल बच्चों को उपचार के
लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है।
चिकित्सकों के मुताबिक, तीनों बच्चे
मामूली रूप से झुलसे हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर
पहुंची थाना सेक्टर 24 पुलिस ने भी जांच पड़ताल की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किसी व्यक्ति
ने पुराना पटाखा कूड़े के ढेर में डाल दिया था। कूड़े के ढेर में आग लगने के कारण पटाखा फट गया।
जिसकी चपेट में आकर तीनों बच्चे झुलस गए।
इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा रही। कूड़े
के ढेर में पुराना पटाखा किसने डाला था,पुलिस इसकी जानकारी कर रही है।