spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडा81 गांव के हजारों किसानों ने किया नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन

81 गांव के हजारों किसानों ने किया नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन

नोएडा।आज भारतीय किसान यूनियन मंच के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले 81 गांव के हजारों की संख्या में हरौला बारात घर में इकट्ठा होकर पैदल मार्च करते हुए नोएडा प्राधिकरण के मुख्य गेट पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया पुलिस प्रशासन ने किसानों को नोएडा प्राधिकरण के मुख्य गेट तक पहुंचने से रोकने के लिए प्रयास किया लेकिन किसानों को नहीं रोक पाए।

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य द्वार पर पहुंचकर किसानों ने मांग रखी कि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम किसानों के बीच आकर बताएं कि किसानों के 10 प्रतिशत मुआवजे को बोर्ड बैठक में क्यों नहीं रखा गया और क्यों किसानों के कार्य नोएडा प्राधिकरण में नहीं हो रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन एवं नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी ने किसानों को मनाने की कोशिश करते रहे की वह नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में चलकर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से बात कर ले लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े रहे की नोएडा प्राधिकरण के सीईओ अपने आप को किसान का बेटा बताते हैं तो फिर किसानों से संवाद करने से पीछे क्यों हट रहे हैं

वह नीचे आ कर किसानों से संवाद करे घंटो रस काशी होने के बाद नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम नोएडा प्राधिकरण के मुख्य द्वार पर आए और किसानों से बात की

भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि अब नोएडा के किसान जागरूक हो गए हैं वह नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की कार्य शैली भली भाती से जानते हैं अब किसान नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के झूठ वादे और अमल में ना लाये जाने वाले लिखित समझो तो में नहीं आने वाला है अब 81 गांव के किसान अपनी समस्याओं का स्थाई समाधान चाहता है और किसानों को वर्ष 1997 से 64.7 अतिरिक्त प्रतिकार और 10 प्रतिशत के भूखंड चाहिए भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि नोएडा प्राधिकरण वर्ष 19 76 से वर्ष 1997 तक के सभी किसानों को कोटा स्कीम लाकर प्लॉट दे और वर्ष 1976

से वर्ष 1997 तक के बीच में जिन गांव की आबादी का गलत अधिग्रहण नोएडा प्राधिकरण में किया है उन गांव की भी आबादी का निस्तारण भी अन्य गांव की तरह 5क कमेटी करके आबादी का विनायमितीकरण करें अब किस के बच्चे पढ़े लिखे हो गए हैं वह राइट टू इनफार्मेशन और आईजीआरएस का प्रयोग करना जान गए हैं भारतीय किसान यूनियन मंच की युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष चौहान ने धरने को संबोधित करते हुए कहा की अगर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस अक्टूबर महीने में बोर्ड मीटिंग करके किसानों के 10 प्रतिशत मुआवजे के साथ सभी मुद्दों को पास नहीं किया तो नोएडा प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा


आज के धरने को सुरेंद्र प्रधान, डीपी चौहान, विमल त्यागी, सुरेश त्यागी, दानिश सैफी,गौतम लोहिया, सोनू चपराना,जेके भाई,अशोक चौहान, आशीष चौहान मास्टर जितेन्द्र चौहान ने संबोधित किया नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने कहा कि अक्टूबर महीने में किसानों की समस्याओं एवं 10 प्रतिशत मुआवजे को पास करने के लिए विशेष बोर्ड बैठक की जाएगी और सोमवार मंगल तक आबादी के निस्तारण के लिए सभी गांव का रोस्टर बनाकर जारी कर दिया जाएगा नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेशन ने कहा कि भूलेख और नोएडा प्राधिकरण के अन्य विभागों में कर्मचारियों की कमी होने के कारण भी किसानों का कार्य समय से नहीं हो पा रहा है।इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय

खत्री,ओएसडी अविनाश त्रिपाठी, डीसीपी नोएडा जोन हरीश चंद्र,एसीपी रजनीश वर्मा,अरविंद कुमार
किसानों की ओर से सूरज प्रधान चरण सिंह प्रधान सुरेंद्र प्रधान प्रमोद त्यागी चमन प्रधान सुरेश त्यागी ब्रह्म सिंह चौहान लोकेश चौहान तरुण भाटी गजेंद्र बसोया राजवीर चौहान नरेश चौहान ऊषा प्रधान विभा चौहान दुर्गा शर्मा सपना चौहान कविता नेहा पवित्रा पारूल आदि हजारों महिला पुरुष धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र