spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडानए सीईओ के बाद भी नहीं बदला प्राधिकरण का मिज़ाज़ , सिटीजन...

नए सीईओ के बाद भी नहीं बदला प्राधिकरण का मिज़ाज़ , सिटीजन चार्टर हुआ फेल

नोएडा। शहर के नए सीईओ लोकेश एम के आने के बाद शहर वासियों एवं ग्रामीणों ने उसने बड़ी उम्मीद लगाई थी।लेकिन नये सीईओ के बाद भी प्राधिकरण का मिज़ाज़ जस का तस बना हुयी है।जिससे नोएडा वासियो को निराशा हाथ लगी है।बात करे नोएडा की सिटीजन चार्टर वेबसाइट और शिकायत प्रणाली अब भी ठप्प पड़ी है , गौरतलब है की सिटीजन चार्टर शहरवासियों सिटीजन चार्टर की वेबसाइट में ‘पब्लिक रिपोर्ट’ नामक जानकारी ने एक वर्ष से काम करना बंद कर दिया ,

जिसके माध्यम से आम जनता यह देख पाती थी की प्राधिकरण को कितने समय में कितनी समस्याएं आम जनता से प्राप्त हुई , कितनी का समय से निराकरण हुआ और कितनी यूँ ही लटकी हुई हैं , इसी वर्ष मार्च में इसकी शिकायत श्री तोमर ने एक पत्र लिखकर भारत सरकार से की , केंद्र सरकार ने आईजीआरएस के माध्यम से यह सवाल प्राधिकरण तक पहुँचाया , प्राधिकरण ने जवाबी पत्र में कहा था की ‘ वर्तमान में पब्लिक रिपोर्ट सेक्शन में तकनीकी समस्या होने के कारण वह ठीक प्रकार से काम नहीं कर रहा है , जिसके लिए नई संस्था के चयन किये जाने हेतु विभागीय स्तर पर निविदा / अन्य प्रक्रिया पर कार्यवाही की जा रही है

, जिसमें लगभग 3 माह का समय ललगना संभावित है ,तदोपरांत उक्त समस्या का निराकरण किया जाना संभव हो सकेगा’ . यह जवाब प्राधिकरण की सहायक महाप्रबंधक श्रीमती शोभा कुशवाहा ने आवेदक श्री रंजन तोमर एवं विशेष कार्याधिकारी नॉएडा प्राधिकरण को भेजा था , लेकिन आज छह माह होने पर भी उसका निराकरण नहीं हुआ है।जानकर सिटीजन चार्टर की हत्या करना चाहता है

                                           प्राधिकरण
नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर का कहना है की प्राधिकरण जान बूझकर सिटिज़न चार्टर का गला घटना चाहता है क्यूंकि इससे प्राधिकरण की जवाबदेही बढ़ती है और प्राधिकरण ऐसे किसी भी काम से पीछे हटना चाहता है जिसमें उसे जवाबदेही का सामना करना पड़े। अधिकारों की लड़ाई जारी रहेगी , पूरे शहर को मिलेगा फ़ायदा
श्री रंजन तोमर ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा की सिटीजन चार्टर के सही तरीके से काम करने से ग्रामीण और शहरी सभी लोगों को फ़ायदा मिलेगा, वह लगातार इस लड़ाई को लड़ते आये हैं और लगातार लड़ते रहेंगे गौरतलब है की उनका एक लेख जो सिटीजन चार्टर की अहमियत पर लिखा गया था उसे संयुक्त राष्ट ने अपनी वेबसाइट पर छापा था , और सिटीजन चार्टर पर एक पुस्तिका भी श्री तोमर लिख चुके हैं
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र