Pradhan Mantri Awas Yojana के लाभार्थियों से टीम सदस्यो ने शहरी आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के बाद का अनुभव जाना
परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अधिकरण गौतम बुद्ध नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद गौतमबुद्धनगर की नगर पालिका परिषद् दादरी में Pradhan Mantri Awas Yojana (शहरी) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृत परियोजनाओं के लाभार्थियो का आज सोशल ऑडिट क्षेत्रीय नगर एवं अध्यन केंद्र लखनऊ से आई सोशल ऑडिट टीम द्वारा किया गया।
उन्होंने बताया कि लाभार्थियों के अभिलेखों की जाँच के साथ ही सोशल ऑडिट टीम के सदस्यो ने Pradhan Mantri Awas Yojana (शहरी) के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। क्षेत्रीय नगर एवं अध्यन केंद्र लखनऊ के सोशल ऑडिट अधिकारी महेश कुमार जैसवाल एवं शिवम तिवारी के नेतृत्व में आई टीम ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लाभार्थियों का डी०पी०आर० देखा।
लाभार्थियों से टीम सदस्यो ने शहरी आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के बाद का अनुभव जाना। लाभार्थियों ने बताया कि वर्षा के दिनों में होने वाली परेशानी अब दूर हुई है तथा वह अब अपना खुशहाल जीवन जी रहे है। डूडा की ओर से तकनीकी जांच के बारे में टीम सदस्यों ने लाभार्थियों से जानकारी ली। टीम ने लाभार्थियों के आवासो का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान सोशल ऑडिट में डूडा उपजिलाधिकारी/परियोजना अधिकारी वेद प्रकाश पाण्डेय, सी०एल०टी०सी० पीयूष कुमार, जिला समन्वयक आकाश शर्मा एवं सर्वेयर हरदीप कुमार व विकास कुमार के साथ साथ पूर्ण स्टाफ मौजूद रहा।
Read This Also: