जेवर।प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को शिक्षिका/शिक्षकों के द्वारा आशीर्वाद के साथ ‘ब्लेसिंग डे -2024’ समारोह बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।इस अवसर पर जूनियर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।विदाई समारोह का शुभारम्भ
विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री अमोल कुमार शर्मा, संकाय प्रभारी गण,मिस. प्रियंका शर्मा, मिस.शीतल रस्तोगी, मिस. भुवनेश्वरी,विषय विभागाध्यक्ष मिस.बोस्की सिंह,मि. धीरज सिंह,मि.अशोक कुमार शर्मा एवं कक्षा 12के छात्र-छात्राओं के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। छात्र-छात्राओं के द्वारा माँ सरस्वती की वन्दना एवं स्वागत- गान प्रस्तुत किए गए।इस अवसर पर कक्षा 11के छात्र- छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर एवं उपहार भेंटकर कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई दी। छात्र-छात्राओं ने एकल,समूह गीत एवं एकल,समूह नृत्य एवं लघु नाटिका आदि मनभावन कार्यक्रम प्रस्तुत कर विदाई-समारोह में समाँ बाँध दिया। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने विद्यालय में बिताए जीवन के सुनहरे पलों के अनुभव भी साझा किए।
कार्यक्रम के अन्त में छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम का मञ्च सञ्चालन पलक,मोहिनी और हिबा ने किया। इस विदाई समारोह में मि.के.पी.सिंह,मि.नीरज तालान,मि.देवेश माहेश्वरी ,मि.संजय कुमार एवं मि.विजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं को जीवन में निरन्तर सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। साथ ही उन्होंने इच्छा को स्थिर करके संकल्प की वेदी में कर्म की आहूति से सिद्धि प्राप्त करना जीवन का मूलमंत्र बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को जीवन के महत्व समझते हुए एवं अनुशासित रहते हुए राष्ट्र के विकास को अपना लक्ष्य मानकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। ।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जहाँ शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है, वही छात्र भी राष्ट्र की अनमोल सम्पत्ति होते हैं। छात्र और शिक्षक के बिना विद्यालय की कल्पना भी नहीं की जा सकती। जहाँ एक ओर एक अच्छे शिक्षक के अच्छा बनने में एक अच्छे विद्यार्थी का महत्वपूर्ण योगदान होता है, वहीं एक अच्छे विद्यार्थी के जीवन निर्माण के लिए भी एक अच्छे शिक्षक की महती आवश्यकता होती है। ।
जब किसी शिक्षक को अच्छा छात्र नहीं मिलता तो वह अपने आपको दुर्भाग्यशाली समझता है। उन्होंने छात्र- छात्राओं को जीवन में आदर्श मूल्यों का परिपालन करते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा सभी को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवरप्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर