ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एरिया में प्रचार प्रसार के लिए अवैध यूनिपोल, पोस्टर बैनर आदि लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार ने बताया कि सभी प्रकार के अवैध प्रचार-प्रसार सामग्री हटाने के लिये प्राधिकरण की तरफ से जल्द ही टास्क फॉर्स का गठन किया जाएगा।
ओएसडी ने बताया कि पूर्व में जिन संस्थाओं, अस्पतालों व बिल्डरों को अवैध यूनिपोल लगाने पर प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग की तरफ से नोटिस जारी किये गये हैं, लेकिन उन लोगों ने जमा नहीं कराए हैं, अब प्राधिकरण उनको दोबारा नोटिस जारी करेगाा। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से एडवरटाइजिंग की नई पॉलिसी बनायी जा रही है।
शहर में 6 स्थानों पर एलईडी के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कई और जगहों पर एलईडी लगाकर प्रचार-प्रसार करने की योजना है।