spot_img
Homeकमिश्नरेट समाचारशराब पीकर स्टंटबाजी के चक्कर में पहुंचे हवालात

शराब पीकर स्टंटबाजी के चक्कर में पहुंचे हवालात

ये नोएडा है और ऊपर से सोशल मीडिया का ज़माना, नियम तोड़ने पर पड़ेगा हवालात जाना

ऐसा ही हुआ है शराब के नशे मे कार के रूफटॉप हटाकर कार की छत पर बैठकर सडकों पर स्टंटबाजी करते  हुए घूमने वाले स्टंटबाजों का ।

क्या है पूरा मामला स्टंटबाजी का

तो भाई मामला ये है की नोएडा में पैसे की कमी तो है नही। तो पैसा है और गाड़ी है और हों साथ में दोस्त तो मस्ती करना लाज़मी है। ऐसा ही इस युवाओं ने किया। बस एक गलती करदी। शराब पीकर स्टंटबाजी के चक्कर में पहुंचे हवालात,

अपनी कार से लगे स्टंट करने रूफ खोलकर चढ़ गए ऊपर। किसी भाई ने बना लिया वीडियो और कर दिया वायरल। अब भैया सोशल मीडिया का ज़माना ऊपर नोएडा की सख्त पुलिस अपराधियों को पकड़ने में भले ही वक्त लगा दे लेकिन वायरल वीडियो वालों को नही छोड़ती तुरंत पकड़ती है और फिर नियमानुसार बारात निकालती है। तो ये सब भी पकड़े गए और अब सोशल मीडिया के साथ साथ प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर भी पुलिस ने इन्हे वायरल कर दिया।

पुलिसिया कार्यवाही का विवरण

दिनांक 16.08.2023 को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान शराब के नशे में कार की छत पर स्टंटबाजी कर रहे 04 अभियुक्तओ  को सेक्टर-12/22 चौराहे से एडोब चौराहे की तरफ से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 07 बोतल अंग्रेजी शराब, शराब की एक खाली बोतल, 03 पव्वे अंग्रेजी व 19 बीयर की कैन हरियाणा मार्का व स्टंटबाजी में प्रयुक्त एक कार वेन्यू हुण्डई रजि नं0 डीएल 09 टी.सी 022(टेम्परेरी) बरामद की गई है।स्टंटबाजी के चक्कर में पहुंचे हवालात

मस्तीवीर छात्रों से बने अभियुक्तों का विवरण

स्टंटबाजी
स्टंटबाजी के चक्कर में पहुंचे हवालात
  • 1.शिवम पुत्र कालीचरण निवासी मकान नं0 206, ग्राम गिझौड़, सेक्टर-53, नोएडा उम्र करीब 20 वर्ष।
  • 2.अभय सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी साईं इन्कलेव, प्रथम तल, फ्लैट नं0 15, सेक्टर-53, नोएडा उम्र करीब 21 वर्ष।
  • 3.अजय सेन पुत्र रामशरण सेन निवासी प्लाट नं0 ए 09, रूद्रा इन्कलेव-2, तिलपता ग्रेटर नोएडा उम्र करीब 23 वर्ष।
  • 4.विकास सेन पुत्र मोहन लाल सेन निवासी प्लाट नं0 ए-09, बी रूद्रा इन्कलेव-2, तिलपता ग्रेटर नोएडा, उम्र करीब 22 वर्ष।

स्टंटवीर से अभियुक्त बने ये चारों इस मुकदमे में गए जेल

मु0अ0सं0 348/2023 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर

गिरफ्तार करने वाली वीर पुलिस टीम

1.उ0नि0 श्री अंकुर चौधरी
2.का0 1515 तेजेन्द्र सिंह
3.का0 3337 अनुज कुमार
4.का0 3665 दीपक कुमार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र