spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाआईएमएस लॉ कॉलेज में स्पीक फॉर इंडिया-2024 का आयोजन

आईएमएस लॉ कॉलेज में स्पीक फॉर इंडिया-2024 का आयोजन

आईएमएस लॉ कॉलेज के डिबेटिंग सोसायटी ‘बेबाक’ ने स्पीक फॉर
इंडिया-दिल्ली एनसीआर संस्करण-2024 का आयोजन किया।

शुक्रवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थानपरिसर में टाइम्स ऑफ इंडिया एवं फेडरल बैंक के सहयोग से स्पीक फॉर इंडिया द्वारा वाद-विवादप्रतियोगिता के डिस्ट्रिक राउंड में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं कार्यक्रम के दौरान आईएमएस
के डायरेक्टर जनरल प्रो. (डॉ.) विकास धवन के साथ शिक्षक एवं छात्रों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज
करायी।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए प्रो. (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि आज हम सूचनाओं
एवं अनंत विचारों से घिरे हुए हैं। ऐसे में सही मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करने के महत्व को
समझना जरूरी है। जब हम एक उद्देश्य के साथ सार्थक मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं तो समाज में
सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जगती है। उन्होंने कहा कि हमें आप सभी से उम्मीद है कि समाज में
सकारात्मक बदलाव के लिए उन सभी पहलुओं पर खुलकर बात करें जिन्हें अनदेखा किया गया है।

वहीं कार्यक्रम के संयोजक प्रो. सूर्यदेव सिंह ने बताया कि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को
महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने
कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को देश के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपना दृष्टिकोण साझा
करना एवं एक मंच प्रदान करना है जहां छात्र जागरूकता, समझ और समसामयिक विषयों पर खुलकर
अपनी राय प्रकट करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र